रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से रोज कमाने-खाने वाले लोगों के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है. इस दौरान कई प्रतिष्ठान दुकानें बंद पड़ी है. हालाकि, सरकार अनलॉक वन में कई क्षेत्रों पर धीरे-धीरे रियायत दे रही है.
फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति की मांग
झारखंड सरकार ने राज्य में बंद पड़े जूता और कपड़ा दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अब तक फुटपाथ दुकानदारों को फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर किसी भी प्रकार का दिशा निर्देश जारी नहीं किया है. इसको लेकर झारखंड उत्पाद दुकानदार संघ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति की मांग की है. झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ ने फुटपाथ पर दुकान लगाने की मांग को लेकर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार से फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति की मांग की है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले बाबा रामदेव- सभी मिलकर करें चीनी उत्पादों का बहिष्कार
दुकानदारों के बीच भुखमरी की समस्या
झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से बीते 3 महीने से फुटपाथ दुकानदारों की दुकानें बंद पड़ी हुई है. इस वजह से दुकानदारों के बीच भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इन्हें अपना घर परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. इनकी स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती चली जा रही है. इसलिए इन फुटपाथ दुकानदारों को फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति दी जाए, ताकि वो अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. उन्होंने कहा कि फुटपाथ दुकानदार पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे, साथ ही ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सामानों की बिक्री करेंगे.