ETV Bharat / state

Ranchi News: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की बिगड़ी तबीयत, ले जाया गया चेन्नई - रांची न्यूज

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें बेहतर इलाज और डॉक्टरों से जांच कराने के लिए चेन्नई ले जाया गया है.

Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto health deteriorated
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 2:40 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 3:37 PM IST

रांचीः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. इलाज के लिए उन्हें पहले रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया गया. इसके बाद उन्हें चेन्नई के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद शिक्षा मंत्री विशेष विमान से चेन्नई के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी मैं पूरी तरह ठीक हूं, अब दे दें शिक्षा विभाग- जगरनाथ महतो

इधर, शिक्षा मंत्री के बीमार होने की खबर सुनकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलाकात की. सीएम ने मंत्री को चेन्नई जानकर इलाज करने की बात कही. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाने की तैयारी की गई. फिर उन्हें दोपहर बाद चेन्नई ले जाया गया. उनके बीमार होने को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार अहले सुबह करीब 3 बजे वो अस्वस्थ महसूस करने लगे. इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज मिलने के बाद उन्होंने स्वस्थ महसूस किया लेकिन सीएम के सुझाव के बाद उन्हें विशेष विमान से चेन्नई ले जाया गया.

Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto health deteriorated
शिक्षा मंत्री से अस्पताल में मिले सीएम हेमंत सोरेन

पिछली बार 4 महीने तक चला था इलाजः बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो काफी बीमार रहे. उनका चेन्नई में कई दिनों तक इलाज चला था. सितंबर में जगरनाथ महतो की तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जो पॉजिटिव आई थी. करीब एक महीने तक रांची में उनका इलाज चला. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 19 अक्टूबर 2022 को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये रांची से चेन्नई लाया गया. चेन्नई में उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 अक्टूबर को अस्पताल की तरफ से एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनके फेफड़ों में कोई सुधार नहीं दिखा, तब डॉक्टरों ने लंग्स ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया. 10 नवंबर को जगरनाथ महतो का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. 11 जनवरी को उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था.

रांचीः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. इलाज के लिए उन्हें पहले रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज किया गया. इसके बाद उन्हें चेन्नई के लिए रेफर कर दिया गया. जिसके बाद शिक्षा मंत्री विशेष विमान से चेन्नई के लिए रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री जी मैं पूरी तरह ठीक हूं, अब दे दें शिक्षा विभाग- जगरनाथ महतो

इधर, शिक्षा मंत्री के बीमार होने की खबर सुनकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अस्पताल पहुंचे और उनसे मुलाकात की. सीएम ने मंत्री को चेन्नई जानकर इलाज करने की बात कही. इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चेन्नई ले जाने की तैयारी की गई. फिर उन्हें दोपहर बाद चेन्नई ले जाया गया. उनके बीमार होने को लेकर बताया जा रहा है कि मंगलवार अहले सुबह करीब 3 बजे वो अस्वस्थ महसूस करने लगे. इसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज मिलने के बाद उन्होंने स्वस्थ महसूस किया लेकिन सीएम के सुझाव के बाद उन्हें विशेष विमान से चेन्नई ले जाया गया.

Jharkhand Education Minister Jagarnath Mahto health deteriorated
शिक्षा मंत्री से अस्पताल में मिले सीएम हेमंत सोरेन

पिछली बार 4 महीने तक चला था इलाजः बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो काफी बीमार रहे. उनका चेन्नई में कई दिनों तक इलाज चला था. सितंबर में जगरनाथ महतो की तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जो पॉजिटिव आई थी. करीब एक महीने तक रांची में उनका इलाज चला. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 19 अक्टूबर 2022 को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये रांची से चेन्नई लाया गया. चेन्नई में उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 अक्टूबर को अस्पताल की तरफ से एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनके फेफड़ों में कोई सुधार नहीं दिखा, तब डॉक्टरों ने लंग्स ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया. 10 नवंबर को जगरनाथ महतो का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. 11 जनवरी को उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था.

Last Updated : Mar 14, 2023, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.