रांचीः झारखंड डीफ टीम विजेता बनकर झारखंड लौट रही है. छत्तीसगढ़ डेफ क्रिकेट सोसायटी की ओर से आयोजित नेशलन टी 20 टूर्नामेंट का खिताब झारखंड ने अपने नाम किया. 21 से 23 जनवरी तक हुए इस नेशलन टी-20 टूर्नामेंट में झारखंड का प्रदर्शन उम्दा रहा. फाइनल में झारखंड ने रायपुर की टीम को मात देकर विजेता बनी.
रायपुर में झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला. झारखंड की डीफ टीम ने इस टी-20 डीफ नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता है. तीन दिवसीय टूर्नामेंट में झारखंड की डेफ टीम 3-0 से छत्तीसगढ़ को मात दी है. इस टीम के रुस्तम हसन मैन ऑफ द सीरीज बने, नंद किशोर साहू बेस्ट बॉलर घोषित किए गए तो कप्तान रंजीत मैन ऑफ द मैच बने. छत्तीसगढ़ डीफ टीम को झारखंड की टीम ने एक भी मैच जीतने नहीं दिया. 3 दिनों की सीरीज टूर्नामेंट में झारखंड की टीम हावी रही.
इसे भी पढ़ें- आरयू NSS विंग ने मनाया मतदाता दिवस, वीसी ने दिलवाई मतदान की शपथ
झारखंड की टीम
झारखंड की टीम में रंजीत कुमार-कप्तान, दीपक एक्का, आनंद साहू, सोनू सिंह, दीपक यादव, रुस्तम, नशायीन मोहत, राहुल गोपे, अरुण यादव, विशाल सिंह, निशांत चौबे, खिरोद साहू, राधेश्याम यादव शोएब अख्तर शामिल रहे.