ETV Bharat / state

Jharkhand Corona Updates: जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर, 24 घंटे में मिले 61 नए मरीज

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. पिछले 24 घंटे में 11442 सैंपल की जांच में 155 केस मिले हैं. राज्य का जमशेदपुर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां एक दिन में 61 नए केस सामने आए हैं.

jharkhand-corona-updates
कोरोना संक्रमण
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 12:22 PM IST

रांची: झारखंड के औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करेंं तो 61 नए केस मिले हैं. पूरे झारखंड की बात करें तो 29 जुलाई को 11442 सैंपल की जांच में 155 केस मिले हैं. जबकि इसी दरम्यान 185 संक्रमित ठीक भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में तेज कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 156 नए मरीज

किन जिलों में कितना संक्रमित: 29 जुलाई को सबसे अधिक 61 नए केस जमशेदपुर में मिले, जबकि रांची में 14, बोकारो में 15, देवघर में 12, धनबाद में 03, गढ़वा में 03,गिरिडीह में 05 ,हजारीबाग में 20, कोडरमा में 07, लातेहार में 03, रामगढ़ में 05, सरायकेला में 01, सिमडेगा 03 और पश्चिम सिंहभूम में 03 नए केस कोरोना के मिले हैं

इन जिलों में ठीक हुए कोरोना संक्रमित: 29 जुलाई को राज्य में 185 कोरोना संक्रमित ठीक हुए जिसमें बोकारो में 21,देवघर में 20,धनबाद में 01,दुमका में 10,जमशेदपुर में 43, गढ़वा में 02, गिरिडीह में 12, गोड्डा में 02,गुमला में 11, हजारीबाग में 08, कोडरमा में 06, लातेहार में 03, रामगढ़ में 01, रांची में 41, सरायकेला में 02, सिमडेगा में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.

20 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस: बोकारो में 81 ,चतरा में 09, देवघर में 117, धनबाद में 14, दुमका में 07, जमशेदपुर में 288, गढ़वा में 07,गोड्डा में 19 गिरिडीह में 13, गुमला में 09, हजारीबाग में 58, जामताड़ा में 05, खूंटी में 07, कोडरमा में 15, लातेहार में 46, लोहरदगा 04, रामगढ़ में 46, रांची में 329,सराईकेला में 29, सिमडेगा 04 और पश्चिमी सिंहभूम में 08 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

2.23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट: राज्य में अभी तक 02 करोड़ 23 लाख 74 हजार 189 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया. जिसमें 02 करोड़ 23 लाख 73 हजार 569 सैम्पल की जांच हुई. अबतक 04 लाख 39 हजार 780 सैम्पल पॉजिटिव मिला, इनमें से 04 लाख 33 हजार 346 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए. जबकि 5327 लोगों की मौत झारखंड राज्य में कोरोना से हुई है.

झारखंड में कोरोना टीकाकरण: राज्य में 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 9,37,959 (59%) ने पहला डोज और 4 लाख 21 हजार 277 (26%)
दूसरा डोज लिया है. जिसमें 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार, किशोर किशोरियों में 15,10,051 लोगों ने (63%) पहला और 09 लाख 13 हजार 662 (38%) ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 02करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से सभी ने पहला डोज और 01करोड़ 57 लाख 13 हजार 249 (75%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

रांची: झारखंड के औद्योगिक नगरी जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करेंं तो 61 नए केस मिले हैं. पूरे झारखंड की बात करें तो 29 जुलाई को 11442 सैंपल की जांच में 155 केस मिले हैं. जबकि इसी दरम्यान 185 संक्रमित ठीक भी हुए हैं.

ये भी पढ़ें:- Jharkhand Corona Updates: झारखंड में तेज कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 156 नए मरीज

किन जिलों में कितना संक्रमित: 29 जुलाई को सबसे अधिक 61 नए केस जमशेदपुर में मिले, जबकि रांची में 14, बोकारो में 15, देवघर में 12, धनबाद में 03, गढ़वा में 03,गिरिडीह में 05 ,हजारीबाग में 20, कोडरमा में 07, लातेहार में 03, रामगढ़ में 05, सरायकेला में 01, सिमडेगा 03 और पश्चिम सिंहभूम में 03 नए केस कोरोना के मिले हैं

इन जिलों में ठीक हुए कोरोना संक्रमित: 29 जुलाई को राज्य में 185 कोरोना संक्रमित ठीक हुए जिसमें बोकारो में 21,देवघर में 20,धनबाद में 01,दुमका में 10,जमशेदपुर में 43, गढ़वा में 02, गिरिडीह में 12, गोड्डा में 02,गुमला में 11, हजारीबाग में 08, कोडरमा में 06, लातेहार में 03, रामगढ़ में 01, रांची में 41, सरायकेला में 02, सिमडेगा में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.

20 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस: बोकारो में 81 ,चतरा में 09, देवघर में 117, धनबाद में 14, दुमका में 07, जमशेदपुर में 288, गढ़वा में 07,गोड्डा में 19 गिरिडीह में 13, गुमला में 09, हजारीबाग में 58, जामताड़ा में 05, खूंटी में 07, कोडरमा में 15, लातेहार में 46, लोहरदगा 04, रामगढ़ में 46, रांची में 329,सराईकेला में 29, सिमडेगा 04 और पश्चिमी सिंहभूम में 08 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

2.23 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट: राज्य में अभी तक 02 करोड़ 23 लाख 74 हजार 189 सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया. जिसमें 02 करोड़ 23 लाख 73 हजार 569 सैम्पल की जांच हुई. अबतक 04 लाख 39 हजार 780 सैम्पल पॉजिटिव मिला, इनमें से 04 लाख 33 हजार 346 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए. जबकि 5327 लोगों की मौत झारखंड राज्य में कोरोना से हुई है.

झारखंड में कोरोना टीकाकरण: राज्य में 12 से 14 वर्ष के कुल 15 लाख 94 हजार बच्चों में 9,37,959 (59%) ने पहला डोज और 4 लाख 21 हजार 277 (26%)
दूसरा डोज लिया है. जिसमें 15-17 वर्ष वाले कुल 23 लाख 98 हजार, किशोर किशोरियों में 15,10,051 लोगों ने (63%) पहला और 09 लाख 13 हजार 662 (38%) ने दूसरा डोज लिया है. इसी तरह 18 प्लस में 02करोड़ 10 लाख 46 हजार 83 लोगों में से सभी ने पहला डोज और 01करोड़ 57 लाख 13 हजार 249 (75%) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.