रांची: झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू होने के बाद संक्रमण का दायरा कम होता नजर आ रहा है. जून महीने की बात करें तो संक्रमण का दर जरूर कम हुआ है. लेकिन अभी भी संक्रमित मरीज लगातार मिल रहे हैं. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 603 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,179 हो गई है. मंगलनार को कोरोना से 13 लोगों की जान चली गई. इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5073 हो गई है.
पूर्वी सिंहभूम में मिले सबसे अधिक मरीज
सरकारी आंकड़े को देखें तो 1 जून के बाद सबसे ज्यादा मरीज मंगलवार यानी 8 जून को ही पाए गए हैं. मंगलवार को पूरे राज्य में 603 मरीज पाए गए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज पूर्वी सिंहभूम जिले में मिले हैं. तो वहीं राजधानी रांची में 29 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इस बीच 803 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के कोरोना मुक्त होने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5099 हो गई है. जिसमें लगभग 3912 मरीज एसिंप्टोमेटिक है, तो वहीं अन्य मरीज सिंप्टोमेटिक पाए गए हैं.
वैक्सीनेशन के आंकड़ें
मंगलवार को 54,111 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 46,74,018 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. इसमें 39,18,953 लोगों को पहला डोज और 7,55,065 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.
राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 97.02% हो गया है. वहीं, 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.14% रह गया है. 7 डेज डबलिंग 506.22 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट आज 1.48% पर स्थिर है.
अन्य बीमारियों से पीड़ितों की संख्या
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ विभाग के की ओर से युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. सर्वे के दौरान 16677 लोगों में टीवी के लक्षण पाए गए हैं तो वहीं 1,17,538 लोगों में मधुमेह के लक्षण पाए गए हैं. इसके अलावा 119478 व्यक्तियों में ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारी से संबंधित लक्षण पाए गए हैं.