ETV Bharat / state

JHARKHAND CORONA UPDATE: झारखंड में कोरोना के 18 नए केस, प्रदेश के दस जिले कोरोना मुक्त

JHARKHAND CORONA UPDATE मिलाजुला है. जहां 18 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के 18 नए केस मिले, वहीं 15 स्वस्थ होकर घर भी लौटे. वहीं झारखंड के दस जिले अब तक कोरोना मुक्त हो चुके हैं. सबसे खास बात कोरोना टीका लेने वालों के आंकड़ों में भी सुधार हो रहा है. झारखंड में कोरोना टीका की दूसरी डोज लगवा चुके लोगों का प्रतिशत बढ़कर 41 पहुंच गया है.

JHARKHAND CORONA UPDATE
झारखंड में कोरोना के 18 नए केस
author img

By

Published : Dec 19, 2021, 7:39 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना के नए मामलों का आना जारी है. 18 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के 18 नए केस मिले. इससे झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 139 हो गई है. हालांकि इस दौरान 15 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए और अब तक झारखंड के दस जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यानी इन जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. अच्छी बात यह है कि कोरोना टीके की दूसरी डोज लेने वालों का प्रतिशत बढ़कर 41 हो गया है. इधर, देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात है कि झारखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट का कोई भी मामला अभी कंफर्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- Omicron in india : भारत में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 138, जानिए कहां कितने मरीज

जमशेदपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

झारखंड में 18 दिसंबर को 34106 सैंपल की कोरोना जांच में 18 सैंपल में covid19 यानी नॉवल कोरोना वायरस का संक्रमण मिला. इसमें से अकेले छह संक्रमित सैंपल राजधानी रांची के रहे, जबकि जमशेदपुर में संक्रमितों की संख्या इससे भी ज्यादा सात रही. वहीं कोडरमा में 03 और बोकारो-धनबाद में 01-01 नए संक्रमित की पहचान हुई. हालांकि शनिवार को जमशेदपुर में 05, रांची में 04,सिमडेगा में 02,दुमका में 01 और बोकारो में 03 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे. चिंताजनक यह है कि अभी भी राज्य में एक्टिव केस की संख्या 139 है. गनीमत यह भी है कि Omicron variant case भी अभी झारखंड में कंफर्म नहीं हुआ है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

18 दिसंबर को बोकारो में 05, चतरा में 03, देवघर में 01, धनबाद में 07, जमशेदपुर में 27, गुमला में 03, हजारीबाग में 01, कोडरमा में 08, लातेहार में 01, रांची में 76, लोहरदगा में 06, सिमडेगा 01, पश्चिमी सिंघभूम में 02 और गढ़वा में 01 एक्टिव केस रहे.

इन जिलों में वर्तमान में कोई केस नहीं

गनीमत यह है कि प्रदेश के दस जिले खूंटी, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां ऐसे हैं जहां 18 दिसंबर तक कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं था.

मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन तीसरे दिन भी चला

इधर, शनिवार को तीसरे दिन भी झारखंड में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया गया. 16 दिसंबर को वैक्सीनेशन मेगा कैंपेन के पहले दिन 01 लाख 19 हजार 870 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाया था. 17 दिसंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 01 लाख 45 हजार 632 पहुंच गया था. लेकिन कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तीसरे दिन शनिवार को यह आंकड़ा फिर घट गया और 18 दिसंबर को 01 लाख 24 हजार 859 लोग ही टीके के लिए आगे आए. इससे पहले 15 दिसंबर को जहां 01 लाख 24 हजार 052 लोगों ने वैक्सीन लगवाया था.

41 फीसदी लोग ले चुके हैं दूसरी डोज

18 दिसंबर तक राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले 02 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में 01 करोड़ 76 लाख 44 हजार 153 (73% )लोगों ने वैक्सीन की पहला डोज और 97 लाख 79 हजार 821 (41%) लोगों ने वैक्सीन की दूसरा डोज ले ली थी.

रांचीः झारखंड में कोरोना के नए मामलों का आना जारी है. 18 दिसंबर को झारखंड में कोरोना के 18 नए केस मिले. इससे झारखंड में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 139 हो गई है. हालांकि इस दौरान 15 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए और अब तक झारखंड के दस जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. यानी इन जिलों में कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं है. अच्छी बात यह है कि कोरोना टीके की दूसरी डोज लेने वालों का प्रतिशत बढ़कर 41 हो गया है. इधर, देश में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात है कि झारखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट का कोई भी मामला अभी कंफर्म नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- Omicron in india : भारत में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या 138, जानिए कहां कितने मरीज

जमशेदपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले

झारखंड में 18 दिसंबर को 34106 सैंपल की कोरोना जांच में 18 सैंपल में covid19 यानी नॉवल कोरोना वायरस का संक्रमण मिला. इसमें से अकेले छह संक्रमित सैंपल राजधानी रांची के रहे, जबकि जमशेदपुर में संक्रमितों की संख्या इससे भी ज्यादा सात रही. वहीं कोडरमा में 03 और बोकारो-धनबाद में 01-01 नए संक्रमित की पहचान हुई. हालांकि शनिवार को जमशेदपुर में 05, रांची में 04,सिमडेगा में 02,दुमका में 01 और बोकारो में 03 कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे. चिंताजनक यह है कि अभी भी राज्य में एक्टिव केस की संख्या 139 है. गनीमत यह भी है कि Omicron variant case भी अभी झारखंड में कंफर्म नहीं हुआ है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

18 दिसंबर को बोकारो में 05, चतरा में 03, देवघर में 01, धनबाद में 07, जमशेदपुर में 27, गुमला में 03, हजारीबाग में 01, कोडरमा में 08, लातेहार में 01, रांची में 76, लोहरदगा में 06, सिमडेगा 01, पश्चिमी सिंघभूम में 02 और गढ़वा में 01 एक्टिव केस रहे.

इन जिलों में वर्तमान में कोई केस नहीं

गनीमत यह है कि प्रदेश के दस जिले खूंटी, गिरिडीह, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, पलामू, रामगढ़, साहिबगंज और सरायकेला खरसावां ऐसे हैं जहां 18 दिसंबर तक कोरोना का एक भी एक्टिव केस नहीं था.

मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन तीसरे दिन भी चला

इधर, शनिवार को तीसरे दिन भी झारखंड में कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया गया. 16 दिसंबर को वैक्सीनेशन मेगा कैंपेन के पहले दिन 01 लाख 19 हजार 870 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाया था. 17 दिसंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 01 लाख 45 हजार 632 पहुंच गया था. लेकिन कोरोना टीकाकरण महाअभियान के तीसरे दिन शनिवार को यह आंकड़ा फिर घट गया और 18 दिसंबर को 01 लाख 24 हजार 859 लोग ही टीके के लिए आगे आए. इससे पहले 15 दिसंबर को जहां 01 लाख 24 हजार 052 लोगों ने वैक्सीन लगवाया था.

41 फीसदी लोग ले चुके हैं दूसरी डोज

18 दिसंबर तक राज्य में 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वाले 02 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 लोगों में 01 करोड़ 76 लाख 44 हजार 153 (73% )लोगों ने वैक्सीन की पहला डोज और 97 लाख 79 हजार 821 (41%) लोगों ने वैक्सीन की दूसरा डोज ले ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.