ETV Bharat / state

झारखंड कोरोना अपडेट: कंट्रोल में कोरोना, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 100 से कम - रांची न्यूज

झारखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीच पहुंच गई है. 29 नवंबर को 23 हजार 199 सैंपल की कोरोना जांच हुई. इसमें करोना संक्रमण के 11 नए केस मिले. नये केस सिर्फ तीन जिलों में मिले हैं.

JHARKHAND CORONA UPDATE
झारखंड कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 8:42 AM IST

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीचे आ गई है. यह राहत देने वाली खबर है. राज्य में अब सिर्फ 95 एक्टिव मरीज हैं. 29 नवंबर को 11 नये संक्रमितों की पहचान हुई. वहीं, 9 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए. सोमवार को सबसे ज्यादा 5 नये संक्रमित मरीज पूर्वी सिंहभूम में मिले. इसके साथ ही रांची और धनबाद में 3-3 मरीज मिले. झारखंड में रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Update: राज्य में कोराना एक्टिव केस की संख्या 100 से कम, सिर्फ दो जिलों में मिले संक्रमित मरीज

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच करीब-करीब तमाम प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. झारखंड में अब लोगों को सातवीं कक्षा से नीचे के कक्षाओं के संचालन की अनुमति का इंतजार है. हालांकि, ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से छूट मिलने की संभावना कम दिख रही है. सोमवार को राज्य में 1 लाख 23 हजार 814 लोगों ने टीका लिया. इस रफ्तार को बढ़ाने की जरूरत है.

नए वेरिएंट को लेकर किया गया सतर्क

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर सर्विलांस, स्क्रीनिंग और टेस्टिंग पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों बोत्सवाना, साउथ अफ्रीका और हांगकांग में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान हुई है. इसके बारे में बताया गया है कि यह बहुत तेजी से फैलता है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

21 जिलों में कोई केस नहीं

29 नवंबर को राज्य में 23 हजार 199 सैंपल की जांच हुई. इसमें 21 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला. सिर्फ तीन जिलों में कोरोना के 11 नए संक्रमित मिले हैं. इसकमें रांची में तीन, जमशेदपुर यानी पूर्वी सिंहभूम में पांच और धनबाद में तीन केस शामिल हैं.

इन जिलों में एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 12 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसमें देवघर, हजारीबाग, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, साहिबगंज, सरायकेला खरसावां और जामताड़ा शामिल हैं. वहीं, राज्य में 95 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. बोकारो में 8, चतरा में 3, दुमका में 4, धनबाद में 5, जमशेदपुर में 33, गुमला में 4, लोहरदगा में 5, पलामू में 1, रामगढ़ में 1,रांची में 33, सिमडेगा में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 1 एक्टिव केस हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट

29 नवंबर को राज्य में 1 लाख 23 हजार 814 लोगों को कोरोना टीका दिया गया. इसमें 40 हजार 988 लोगों को पहला डोज और 82 हजार 826 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वालों की संख्या 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 हैं. इसमें 1 करोड़ 65 लाख 27 हजार 935 यानी 68.52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 77 लाख 66 हजार 633 यानी 32.2 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का दोनों डोज दिया जा चुका हैं.

रांचीः झारखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से नीचे आ गई है. यह राहत देने वाली खबर है. राज्य में अब सिर्फ 95 एक्टिव मरीज हैं. 29 नवंबर को 11 नये संक्रमितों की पहचान हुई. वहीं, 9 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए. सोमवार को सबसे ज्यादा 5 नये संक्रमित मरीज पूर्वी सिंहभूम में मिले. इसके साथ ही रांची और धनबाद में 3-3 मरीज मिले. झारखंड में रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत हो गया है, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Corona Update: राज्य में कोराना एक्टिव केस की संख्या 100 से कम, सिर्फ दो जिलों में मिले संक्रमित मरीज

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच करीब-करीब तमाम प्रतिबंध हटा लिए गए हैं. झारखंड में अब लोगों को सातवीं कक्षा से नीचे के कक्षाओं के संचालन की अनुमति का इंतजार है. हालांकि, ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से छूट मिलने की संभावना कम दिख रही है. सोमवार को राज्य में 1 लाख 23 हजार 814 लोगों ने टीका लिया. इस रफ्तार को बढ़ाने की जरूरत है.

नए वेरिएंट को लेकर किया गया सतर्क

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर सर्विलांस, स्क्रीनिंग और टेस्टिंग पर विशेष फोकस करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि पिछले दिनों बोत्सवाना, साउथ अफ्रीका और हांगकांग में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान हुई है. इसके बारे में बताया गया है कि यह बहुत तेजी से फैलता है. इसलिए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

21 जिलों में कोई केस नहीं

29 नवंबर को राज्य में 23 हजार 199 सैंपल की जांच हुई. इसमें 21 जिलों में कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला. सिर्फ तीन जिलों में कोरोना के 11 नए संक्रमित मिले हैं. इसकमें रांची में तीन, जमशेदपुर यानी पूर्वी सिंहभूम में पांच और धनबाद में तीन केस शामिल हैं.

इन जिलों में एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 12 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है. इसमें देवघर, हजारीबाग, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, पाकुड़, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, साहिबगंज, सरायकेला खरसावां और जामताड़ा शामिल हैं. वहीं, राज्य में 95 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. बोकारो में 8, चतरा में 3, दुमका में 4, धनबाद में 5, जमशेदपुर में 33, गुमला में 4, लोहरदगा में 5, पलामू में 1, रामगढ़ में 1,रांची में 33, सिमडेगा में 1 और पश्चिम सिंहभूम में 1 एक्टिव केस हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट

29 नवंबर को राज्य में 1 लाख 23 हजार 814 लोगों को कोरोना टीका दिया गया. इसमें 40 हजार 988 लोगों को पहला डोज और 82 हजार 826 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. 18 वर्ष से ऊपर के उम्र वालों की संख्या 2 करोड़ 41 लाख 21 हजार 312 हैं. इसमें 1 करोड़ 65 लाख 27 हजार 935 यानी 68.52 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का पहला डोज और 77 लाख 66 हजार 633 यानी 32.2 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन का दोनों डोज दिया जा चुका हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.