ETV Bharat / state

झारखंड में कोरोना से मचा हाहाकार, गुरुवार को मिले 3480 मरीज, अब तक 26,63,695 लोगों को दी गई वैक्सीन

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:05 PM IST

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 3480 नए मामले पाए गए. वहीं पूरे राज्य में अब तक 26,63,695 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 23,36,109 लोगों को पहला डोज और 3,27,586 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

jharkhand-corona-tracker
झारखंड कोरोना ट्रैकर

रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. राज्य के सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 3480 नए मामले पाए गए. वहीं राज्य में शुक्रवार को 20,812 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 26,63,695 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 23,36,109 लोगों को पहला डोज और 3,27,586 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

jharkhand-corona-tracker
झारखंड में वैक्सीनेशन

इसे भी पढे़ं: कोरोना की वजह से जरूरी सामानों को स्टॉक करने की कहीं होड़ न मच जाए, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट

गुरुवार को राजधानी रांची में सिर्फ 1,393 नए मरीज की पुष्टि हुई है. जमशेदपुर में 493 मरीज पाए गए हैं, बोकारो में 194, हजारीबाग में 104, कोडरमा में 145, धनबाद में 136 और देवघर में 156 पाए गए हैं. इसके अलावा रामगढ़ में 96, गुमला में 94, खूंटी में 73, पलामू में 52 और लातेहार में 56 मरीज की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 22,004 हो चुकी है.

jharkhand-corona-tracker
आज का आंकड़ा

1320 लोगों की गई जान

वहीं राज्य में अब तक कुल 1,320 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है, जबकि गुरुवार को राज्य में कोरोना से 28 लोगों की जान चली गई. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट 85.47% पर पहुंच गया है.

jharkhand-corona-tracker
अब तक का आंकडा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का बढ़ी चिंता

झारखंड में कोरोना के खतरनाक स्ट्रेन की रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. झारखंड में कोरोना के यूके स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि हुई है, जो पिछले बार के कोरोना की लहर से ज्यादा खतरनाक है. झारखंड में फिलहाल वायरस के म्यूटेंट और स्ट्रेन की जानकारी के कोई व्यवस्था नहीं है, इसीलिए सैंपल के स्ट्रेन की जांच के लिए ओडिशा भेजना पड़ रहा है.

रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. राज्य के सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 3480 नए मामले पाए गए. वहीं राज्य में शुक्रवार को 20,812 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 26,63,695 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 23,36,109 लोगों को पहला डोज और 3,27,586 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

jharkhand-corona-tracker
झारखंड में वैक्सीनेशन

इसे भी पढे़ं: कोरोना की वजह से जरूरी सामानों को स्टॉक करने की कहीं होड़ न मच जाए, केंद्र ने राज्यों को किया अलर्ट

गुरुवार को राजधानी रांची में सिर्फ 1,393 नए मरीज की पुष्टि हुई है. जमशेदपुर में 493 मरीज पाए गए हैं, बोकारो में 194, हजारीबाग में 104, कोडरमा में 145, धनबाद में 136 और देवघर में 156 पाए गए हैं. इसके अलावा रामगढ़ में 96, गुमला में 94, खूंटी में 73, पलामू में 52 और लातेहार में 56 मरीज की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 22,004 हो चुकी है.

jharkhand-corona-tracker
आज का आंकड़ा

1320 लोगों की गई जान

वहीं राज्य में अब तक कुल 1,320 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है, जबकि गुरुवार को राज्य में कोरोना से 28 लोगों की जान चली गई. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट 85.47% पर पहुंच गया है.

jharkhand-corona-tracker
अब तक का आंकडा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का बढ़ी चिंता

झारखंड में कोरोना के खतरनाक स्ट्रेन की रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. झारखंड में कोरोना के यूके स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट वायरस की पुष्टि हुई है, जो पिछले बार के कोरोना की लहर से ज्यादा खतरनाक है. झारखंड में फिलहाल वायरस के म्यूटेंट और स्ट्रेन की जानकारी के कोई व्यवस्था नहीं है, इसीलिए सैंपल के स्ट्रेन की जांच के लिए ओडिशा भेजना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.