रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में देशव्यापी कार्यक्रम 'आउटरीच अभियान-2021' (Outreach Campaign) को सफल बनाने को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (All India Congress Committee) के आवाहन पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के निर्देश पर 30 जुलाई तक चलने वाले देशव्यापी कार्यक्रम आउटरीच अभियान झारखंड के 260 प्रखंडों में चलाया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठकः जानिए क्या कुछ हुआ निर्णय
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने सभी राज्यों के प्रभारी, पीसीसी अध्यक्षों, सीएलपी नेताओं और कोविड-19 राहत कार्यबल के सदस्यों के साथ व्यापक परामर्श के बाद आउटरीच अभियान चलाने का निर्णय लिया है. शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्य समूह के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए पंचायत स्तर तक पार्टी कैडर को शामिल करने के उद्देश्य से इस अभियान को शुरू किया जा रहा है. अभियान का उद्देश्य विशेष रूप से उन लोगों को राहत प्रदान करना है, जिन्होंने कोविड महामारी के दौरान आवश्यक सेवाओं को चालू रखा, लेकिन उन्हें अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता के रूप में मान्यता प्राप्त नहीं है और जो महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हैं.
कोविड से पीड़ित परिवारों की कांग्रेस करेगी मदद
राजेश ठाकुर ने बताया कि कोविड से प्रभावित और मृतक के परिवारों के सदस्यों का डेटा भी एकत्र करना इस अभियान का एक लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि डेटा प्राप्त होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और संबंधित पीसीसी अध्यक्षों के ओर से उन परिजनों को शोक पत्र भेजा जाएगा, जिनके परिवार में कोविड के कारण किसी सदस्य ने जान गंवाई हो. उन्होंने बताया, कि कोविड संक्रमित के परिवारों की मांग कांग्रेस पार्टी सरकार के सामने आठाएगी.
इसे भी पढे़ं: ग्रामीणों तक नहीं पहुंचेगी कोरोना की तीसरी लहर! गांवों में तैयार हो रहे हैं कोरोना योद्धा
आउटरीच अभियान से लोगों को मिलेगी मदद
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कोविड संक्रमण से हुए निधन के बाद घर की विधवा को कैसे विधवा पेंशन मिले, उसके लिए भी पार्टी राज्य सरकार के पास पहल करेगी, सर्वोच्च न्यायालय ने कोविड संक्रमण से हुए नुकसान और मुआवजा तय करने के लिए केन्द्र सरकार को छह सप्ताह का समय दिया है, राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान लोगों को केन्द्र सरकार से लाभ दिलाने में सफल साबित होगा. राजेश ठाकुर ने कहा, कि लगभग 30 दिनों में 3 करोड़ परिवारों से लगभग 12 करोड़ लोगों का सर्वे किया जाएगा.