ETV Bharat / state

कांग्रेस का पीएम पर निशाना, किसानों-कांग्रेस को आंदोलनजीवी बताने वाले पीएम अपने गिरेबान में झांके

झारखंड कांग्रेस ने रांची में प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने कहा कि पीएम पहले खुद के गिरेबान में झांककर देखें.

Congress targeted PM modi in ranchi
झारखंड कांग्रेस
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:19 PM IST

रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर केंद्र सरकार की ओर से पारित तीन कृषि कानून की वापसी के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसान और कांग्रेस से दोनों से डर लगता है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं, उन्हें यह सोच समझकर बोलना चाहिए, उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि उनके शासनकाल में किसान आंदोलनजीवी हो गए या लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी फैसले लिए हैं, वह जनविरोधी फैसले हैं. उन्होंने किसानों के खिलाफ काला कानून लाने का काम किया है, उन्हें किसानों से पूछा भी नहीं, अगर किसी के लिए कानून ला रहे हैं तो उन्हें उनसे बात करनी चाहिए थी, वर्तमान में 14 करोड़ किसान इस कानून से आहत हैं.

झारखंड कांग्रेस की प्रेस वार्ता
'अपनी असफलता पर पीएम दें इस्तीफा'

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह किसानों और कांग्रेस को आंदोलनजीवी बता रहे हैं तो उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि कहीं वह पूंजीपतिजीवी तो नहीं हो गए हैं. सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि किसानों को कांग्रेस की ओर से बरगला जा रहा है. ऐसे में अगर उन्हें लगता है कि कांग्रेस उन्हें बरगला रही है तो उन्हें अपनी असफलता को देखते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. जब लाल किला पर दिल्ली पुलिस के बावजूद झंडा फहरा दिया जा रहा है, इससे बड़ी दुखद बात क्या हो सकती है और कार्रवाई के नाम पर गलत लोगों को पुलिस पकड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः ठेकेदार पंचम सिंह के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर IT की छापेमारी

किसान आंदोलन को धार देगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि इस कंपकंपाती सर्दी में खुले आसमान के नीचे इस देश का किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है. उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, वॉटर कैनन चलाए गए लेकिन किसान 75 दिन से डटे हुए हैं. 175 किसानों ने इस आंदोलन मे शहादत दी है. किसान पिछले 75 दिन से तीन कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं. लाखों किसान दिल्ली की सीमाओं पर शांतिपूर्ण और गांधीवादी ढंग से विरोध में धरने पर बैठे हैं, सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने झारखंड कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 फरवरी को प्रखंड स्तर पर किसान सम्मेलन, 13 फरवरी को जिला स्तर पर पदयात्रा कार्यक्रम और 20 फरवरी को हजारीबाग में राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन सह ट्रैक्टर रैली होगी.

रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर केंद्र सरकार की ओर से पारित तीन कृषि कानून की वापसी के लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को किसान और कांग्रेस से दोनों से डर लगता है. प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं, उन्हें यह सोच समझकर बोलना चाहिए, उन्हें अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि उनके शासनकाल में किसान आंदोलनजीवी हो गए या लोग आंदोलनजीवी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो भी फैसले लिए हैं, वह जनविरोधी फैसले हैं. उन्होंने किसानों के खिलाफ काला कानून लाने का काम किया है, उन्हें किसानों से पूछा भी नहीं, अगर किसी के लिए कानून ला रहे हैं तो उन्हें उनसे बात करनी चाहिए थी, वर्तमान में 14 करोड़ किसान इस कानून से आहत हैं.

झारखंड कांग्रेस की प्रेस वार्ता
'अपनी असफलता पर पीएम दें इस्तीफा'

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह किसानों और कांग्रेस को आंदोलनजीवी बता रहे हैं तो उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि कहीं वह पूंजीपतिजीवी तो नहीं हो गए हैं. सरकार की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि किसानों को कांग्रेस की ओर से बरगला जा रहा है. ऐसे में अगर उन्हें लगता है कि कांग्रेस उन्हें बरगला रही है तो उन्हें अपनी असफलता को देखते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए. जब लाल किला पर दिल्ली पुलिस के बावजूद झंडा फहरा दिया जा रहा है, इससे बड़ी दुखद बात क्या हो सकती है और कार्रवाई के नाम पर गलत लोगों को पुलिस पकड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः ठेकेदार पंचम सिंह के एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर IT की छापेमारी

किसान आंदोलन को धार देगी कांग्रेस
उन्होंने कहा कि इस कंपकंपाती सर्दी में खुले आसमान के नीचे इस देश का किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है. उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए, वॉटर कैनन चलाए गए लेकिन किसान 75 दिन से डटे हुए हैं. 175 किसानों ने इस आंदोलन मे शहादत दी है. किसान पिछले 75 दिन से तीन कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रहे हैं. लाखों किसान दिल्ली की सीमाओं पर शांतिपूर्ण और गांधीवादी ढंग से विरोध में धरने पर बैठे हैं, सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने झारखंड कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 10 फरवरी को प्रखंड स्तर पर किसान सम्मेलन, 13 फरवरी को जिला स्तर पर पदयात्रा कार्यक्रम और 20 फरवरी को हजारीबाग में राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन सह ट्रैक्टर रैली होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.