रांचीः भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस इसके बचाव में उतर आई है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सरकार पर किसी तरह का खतरा होने से इनकार करते हुए कहा है कि यह भाजपा का सुनियोजित दुष्प्रचार है.
इसे भी पढ़ें- रघुवर का आरोप, करीबियों और अपनी पत्नी को दी सरकारी जमीन, इस्तीफा दें हेमंत सोरेन
जेपीसीसी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश भाजपा द्वारा सुनियोजित रुप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को खतरा नहीं है और जो भी आरोप लगे हैं उसका जवाब समुचित रुप से दिया जाएगा. राजेश ठाकुर ने राज्यपाल के दिल्ली दौरे और उस दौरान राष्ट्रपति और गृहमंत्री से मुलाकात करने को लेकर चल रही कई तरह के अटकलों पर कहा कि राज्यपाल गृहमंत्री से मिलते रहते हैं, इसमें कोई खास बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि जो लोग मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं उन्हें अपनी सरकार के समय का भी दिन याद करना चाहिए. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने नाम से माइंस लीज को तत्काल सरेंडर कर दिया था. आगे उन्होंने कहा कि रही बात उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से जमीन आवंटन की तो इसमें कहां तक सत्यता है, वह देखना होगा. इस मुद्दे पर मुखर होकर उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.
सदस्यता अभियान में कांग्रेस रहा अव्वल- राजेश ठाकुरः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पार्टी की सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि 7.50 लाख सदस्य बनाए गए हैं. जिसमें 2.50 लाख डिजीटल मोड में लोगों ने आवेदन देकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी द्वारा करीब 06 महीने से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था जो अब समाप्त हो चुका है.
उन्होंने बताया कि इस बार झारखंड में अब तक का सर्वाधिक सदस्य बनाने में पार्टी को सफलता मिली है. कांग्रेस पार्टी ने 15 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था जिसमें 50 फीसदी सफलता मिली है. राजेश ठाकुर ने पार्टी द्वारा चलाए गए संवाद और चिंतन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर खुलकर विचार रखा है. आनेवाले समय में मीडियाकर्मियों से भी कांग्रेस पार्टी संवाद कार्यक्रम करेगी और इसके माध्यम से पार्टी की खामियों को सुना जाएगा.