रांचीः अंदरूनी गुटबाजी से झारखंड प्रदेश कांग्रेस उबर नहीं पा रही है. यह गुटबाजी सोमवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में उस समय सामने आ गई, जब प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के सामने ही प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता आपस में भिड़ गए. लंबे समय तक नोकझोंक के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन जब इस हंगामे को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव से सवाल किए गए तो वह मीडिया पर ही भड़क उठे.
ये भी पढ़ें-रांचीः प्रदेश अध्यक्ष के सामने भिड़े प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता, हाथापाई की नौबत
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने मीडिया के सवाल पर कहा कि मीडिया नाजायज फायदा उठा रही है. मीडिया को कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में नहीं बुलाया गया था, जबकि रविवार की शाम ही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी थी कि पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी कीमत को लेकर पार्टी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी. इसको लेकर कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता बैठक करेंगे. इस सूचना पर मीडिया कांग्रेस भवन पहुंची थी, लेकिन बैठक के दौरान ही कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता आपस में ही भिड़ गए.
ये रहे आमने-सामने
कांग्रेस भवन में हई नोकझोंक में एक तरफ जहां प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर ,मानस सिन्हा, संजय पासवान दिखे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे दिखे. इस दौरान कार्यकारी अध्यक्षों और प्रवक्ता के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई. हालांकि मामला शांत करा लिया गया. इस दौरान आरोप-प्रत्यारोप भी लगे. इस हंगामे को देखकर विधायक दल के नेता आलमगीर आलम कांग्रेस भवन के कांफ्रेंस हॉल के पीछे के दरवाजे से निकल गए. हलांकि वह कुछ देर बाद फिर वापस लौट आए.
ये भी पढ़ें-20 साल में बढ़ गया शहर का दायरा, आवागमन के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं
जिला मुख्यालयों में कॉन्फ्रेंस
दरअसल, पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है. इसी के तहत आगामी 25 फरवरी से 3 दिनों तक पार्टी ने कार्यक्रम निर्धारित किया है. इसके तहत 25 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा. वहीं 26 फरवरी को मशाल जुलूस निकाला जाएगा और 27 फरवरी को धरना प्रदर्शन कर राज्य भर में बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी.