ETV Bharat / state

विधायक सरयू राय पर भड़की कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के तेवर भी तल्ख! जानिए वजह

झारखंड के सियासी गलियारों में कोरोना प्रोत्साहन राशि को लेकर राजनीति जारी है. झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विधायक सरयू राय पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि सरयू राय कुछ ज्यादा ही विद्वान बन रहे हैं.

jharkhand-congress-president-rajesh-thakur-targeted-mla-saryu-rai
झारखंड
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:57 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 8:32 AM IST

रांचीः राज्य की तपिश भरी गर्मी में विधायक सरयू राय के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को केंद्र में रखकर लगाए जा रहे आरोप ने सियासी पारा को और बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर विधायक सरयू राय द्वारा कोरोना प्रोत्साहन राशि लेने की साजिश रचने के आरोप लगा है. इन आरोपों को ही साजिश बताते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि सरयू राय कुछ ज्यादा ही विद्वान बन रहे हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि सरयू राय दूसरे प्रदेश के हैं और इस राज्य ने उन्हें अवसर दिया है तो अच्छा रास्ता बताएं, कोई सुझाव दें, राजनीतिक विद्वेष से बात नहीं करें.

इसे भी पढ़ें- कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले में एक और पूर्व मंत्री की एंट्री, सीपी सिंह बोले-सरयू राय के आरोपों की जांच जरूरी


इसके बंधु तिर्की ने कहा कि उनपर छह लाख रुपया आय से अधिक बताया गया है, एक साजिश रची जा रही है. बंधु तिर्की ने कहा कि उनकी मांग है कि राज्य के सभी पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों, नेताओं की संपत्ति की जांच कराना चाहिए. वहीं झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तल्ख लहजे में कहा कि जब सरयू राय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे तब भी राज्य में भूख से मौतें होती थीं, कई कमियां उनमें थीं. वो संजीदा व्यक्ति हैं पर जिस तरह से वह बन्ना गुप्ता पर आरोप लगा रहे हैं वह उनको शोभा नहीं देता है.

जानकारी देते कांग्रेस नेता


राजेश ठाकुर ने कहा कि पहले सरयू राय अपने गिरेबान में झांके, पिछली सरकार में जो जो हुआ उसका आकलन करें तब बात करें. मंत्री आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ रही परेशानी के सवाल पर राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र के इशारे पर सरकार को अस्थिर और परेशान करने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर कांके विधानसभा से भाजपा विधायक की जाति को लेकर जो पत्र आया है उसपर राजभवन ने क्या फैसला किया है, यह कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर विधायक समरीलाल पर कार्रवाई की मांग करेगा.

रांचीः राज्य की तपिश भरी गर्मी में विधायक सरयू राय के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को केंद्र में रखकर लगाए जा रहे आरोप ने सियासी पारा को और बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर विधायक सरयू राय द्वारा कोरोना प्रोत्साहन राशि लेने की साजिश रचने के आरोप लगा है. इन आरोपों को ही साजिश बताते हुए कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि सरयू राय कुछ ज्यादा ही विद्वान बन रहे हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि सरयू राय दूसरे प्रदेश के हैं और इस राज्य ने उन्हें अवसर दिया है तो अच्छा रास्ता बताएं, कोई सुझाव दें, राजनीतिक विद्वेष से बात नहीं करें.

इसे भी पढ़ें- कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले में एक और पूर्व मंत्री की एंट्री, सीपी सिंह बोले-सरयू राय के आरोपों की जांच जरूरी


इसके बंधु तिर्की ने कहा कि उनपर छह लाख रुपया आय से अधिक बताया गया है, एक साजिश रची जा रही है. बंधु तिर्की ने कहा कि उनकी मांग है कि राज्य के सभी पूर्व मुख्यमंत्री, मंत्रियों, नेताओं की संपत्ति की जांच कराना चाहिए. वहीं झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने तल्ख लहजे में कहा कि जब सरयू राय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे तब भी राज्य में भूख से मौतें होती थीं, कई कमियां उनमें थीं. वो संजीदा व्यक्ति हैं पर जिस तरह से वह बन्ना गुप्ता पर आरोप लगा रहे हैं वह उनको शोभा नहीं देता है.

जानकारी देते कांग्रेस नेता


राजेश ठाकुर ने कहा कि पहले सरयू राय अपने गिरेबान में झांके, पिछली सरकार में जो जो हुआ उसका आकलन करें तब बात करें. मंत्री आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बढ़ रही परेशानी के सवाल पर राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र के इशारे पर सरकार को अस्थिर और परेशान करने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर कांके विधानसभा से भाजपा विधायक की जाति को लेकर जो पत्र आया है उसपर राजभवन ने क्या फैसला किया है, यह कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर विधायक समरीलाल पर कार्रवाई की मांग करेगा.

Last Updated : Apr 19, 2022, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.