रांची: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से मिली बड़ी राहत से झारखंड के कांग्रेस नेता खासे उत्साहित हैं. कांग्रेस के विधायकों ने विधानसभा में मिठाइयां बांटी. वे जहां इसे सत्य की जीत बता रहे हैं, वहीं भाजपा इसे लेकर अभी भी हमलावर है.
यह भी पढ़ें: Comeback Rahul : कांग्रेस का जोश हाई, राहुल की संसद सदस्यता होगी बहाल, लड़ेंगे चुनाव
राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने इसे सत्य की जीत और असत्य की हार बताया है. डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि अब 2024 का इंतजार कीजिये, जब भाजपा की हार और राहुल गांधी की सिर पर ताज होगा. इरफान अंसारी ने कहा कि जिस गांधी परिवार ने देश के लिए अपनी प्राणों की आहुति तक दी, उनके साथ भाजपा नेताओं ने कैसा व्यवहार किया, यह देश की जनता देख रही है.
उन्होंने कहा कि साजिश रचकर भारतीय जनता पार्टी ने उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी. उनका घर खाली करा दिया गया. लेकिन भाजपा वाले भूल गए कि राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं. आज सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब साफ हो गया है कि सच परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता.
जिस समाज का अपमान किया है वह माफ नहीं करेगा-भाजपा: राहुल गांधी के मोदी सरनेम मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को सर्वोपरि बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि सर्वोच्च अदालत का पूरा फैसला क्या है, इसकी अभी पूरी जानकारी उन्हें नहीं है. लेकिन एक बात साफ है कि मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को भले ही राहत मिल जाए. लेकिन जिस पिछड़े मोदी समाज का उन्होंने अपमान किया है, वह समाज उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
झारखंड कांग्रेस मना रही है जश्न: मोदी सरनेम मामले में सर्वोच्च न्यायालय से राहुल गांधी को मिली राहत से उत्साहित कांग्रेस विधायकों ने कहा कि जश्न की पूरी तैयारी है. क्योंकि यह जीत लोकतंत्र की जीत है. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने राहुल गांधी को मिली बड़ी राहत की खुशी में विधानसभा परिसर में मिठाईयां बांटी. दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का असर दूरगामी होगा.