रांची: झारखंड में काग्रेस के विधायक इरफान अंसारी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने चुनौती पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द यूपी जाकर उनकी लंका ढाहने का काम करेंगे.
इरफान अंसारी ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मेरे सामने कड़ी चुनौती पेश की थी, जिस तरह से उन्होंने मेरे खिलाफ प्रचार किया था उससे मै परेशान था. इरफान ने कहा कि अगर राहुल गांधी मुझे यूपी में जाकर काम करने की इजाजत देंगे तो मैं यूपी के सीएम योगी जी की लंका ढाहने का काम करूंगा.
वहीं उन्होंने इससे पहले कहा था कि मैने अपने क्षेत्र में बहुत से मंदिर निर्माण में सरयोग किया है, यदि जरूरत पड़ी तो अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लिए भी ईंट लेकर जाऊंगा.
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के सीएम ने जामताड़ा में कहा था कि यहां से कोई इरफान जीतेगा तो अयोध्या में राम मंदिर कैसे बनेगा.