रांचीः वयोवृद्ध समाजवादी नेता और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन (Mulayam Singh Yadav Passed Away) पर झारखंड के नेताओं ने शोक व्यक्त किया (leaders condolence on mulayam singh yadav death) है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत आला नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें- Mulayam Singh Yadav Passes Away: मुलायम सिंह यादव के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन समेत आला नेताओं ने जताया शोक
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सपा नेता मनोहर यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राष्ट्रीय जनता दल के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, अनिता यादव, राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह सहित कई नेताओं ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कमी को पूरा कर पाना संभव नहीं है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट (Samajwadi party Mulayam Singh Yadav Died) किया. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की क्षति को आज की राजनीति में पूरा करना संभव नहीं है. झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी उनके निधन पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि हमने राजनीति के एक पुरोधा को खो दिया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि देश ने एक ऐसे नेता को खो दिया, जिसकी कमी हमेशा महसूस होगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने मुलायम सिंह यादव को नेता नहीं एक विचार की संज्ञा दी. उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा कि वो अपनी पूरी श्रद्धा के साथ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने शोक संवेदना में कहा कि मेरे राजनीतिक अभिभावक समाजवादी पार्टी के संरक्षक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरे संघर्षशील राजनीतिक जीवन में उन्होंने एक अभिभावक की भूमिका में मुझे संरक्षण दिया था, उनके सानिध्य में शोषितों, वंचितों और जरूरतमंदो के हक और अधिकार के लिए अनेक लड़ाई लड़ी थी, नेताजी आप सदैव स्मृति में मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे.
अपने राजनीतिक जीवन समाजवादी पार्टी से शुरू करने वाले बन्ना गुप्ता ने आगे लिखा है कि नेताजी आप हमेशा कहा करते थे कि बन्ना राजनीति में हमेशा शोषितों, वंचितों और गरीबों के हक अधिकार और सम्मान की रक्षा करते रहना चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े, आपके हर शब्द और ज्ञान को अपनी राजनीति जीवन के गीतासार के रूप में जीवन भर अनुपालन करता रहा हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा.