ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची पहुंचे झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर दिया बयान

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 12:59 PM IST

Updated : Mar 27, 2023, 1:14 PM IST

झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार को रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनका स्वागत किया. राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द किए जाने के मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि जो भी लोग देश की संविधान का सम्मान करते हैं, उनमें गुस्सा भरा हुआ है.

jharkhand-congress-incharge-avinash-pandey-reached-ranchi
झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे रांची पहुंचे
झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे

रांचीः राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी में उबाल है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि देश में जो भी लोग संविधान का सम्मान करते हैं उनमें आक्रोश देखा जा रहा है. अपने झारखंड आने को लेकर रांची में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि इसी बात को लेकर जितने भी कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता हैं, उन सभी से चर्चा की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, सभी राहुल गांधी के समर्थन में अपना इस्तीफा दे देंगे.

इसे भी पढ़ें- Jamtara News: विधायक इरफान अंसारी ने की इस्तीफा देने की पेशकश, जानिए क्या है वजह

राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनका स्वागत किया. उनके साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के कई विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विषय में चर्चा की. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों जिस प्रकार से राहुल गांधी की सदस्यता हटाई गयी वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में दिए गए एक भाषण का हवाला देते हुए मानहानि के तहत उन्हें अधिकतम दो साल की सजा सुनाई गई है और इसी के साथ उनकी सदस्यता हटा दी गई.

वहीं उन्होंने रांची आने के उद्देश्य के सवाल पर बताया कि इसी मुद्दे को लेकर वो झारखंड पहुंचे हैं, यहां वो पार्टी के सभी वरिष्ठ और प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ अपने विचार साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने से उन लोगों में गुस्सा है जो देश के संविधान और कानून का सम्मान करते हैं. इसी को देखते हुए वो नेताओं के साथ में चर्चा और विचार करेंगे और उसमें जो भी निकल कर सामने आएगा, उसी प्रकार से पार्टी अपना विरोध दर्ज कराएगी. वहीं उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि देशभर के सभी सदन के विपक्षी दल के माननीय सदस्य अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे

रांचीः राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी में उबाल है. झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि देश में जो भी लोग संविधान का सम्मान करते हैं उनमें आक्रोश देखा जा रहा है. अपने झारखंड आने को लेकर रांची में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि इसी बात को लेकर जितने भी कांग्रेस के प्रदेश स्तर के नेता हैं, उन सभी से चर्चा की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी जितने भी जनप्रतिनिधि हैं, सभी राहुल गांधी के समर्थन में अपना इस्तीफा दे देंगे.

इसे भी पढ़ें- Jamtara News: विधायक इरफान अंसारी ने की इस्तीफा देने की पेशकश, जानिए क्या है वजह

राहुल गांधी की सदस्यता जाने को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब रांची पहुंचे. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उनका स्वागत किया. उनके साथ कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत पार्टी के कई विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रांची एयरपोर्ट पर उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विषय में चर्चा की. प्रदेश प्रभारी ने बताया कि पिछले दिनों जिस प्रकार से राहुल गांधी की सदस्यता हटाई गयी वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में दिए गए एक भाषण का हवाला देते हुए मानहानि के तहत उन्हें अधिकतम दो साल की सजा सुनाई गई है और इसी के साथ उनकी सदस्यता हटा दी गई.

वहीं उन्होंने रांची आने के उद्देश्य के सवाल पर बताया कि इसी मुद्दे को लेकर वो झारखंड पहुंचे हैं, यहां वो पार्टी के सभी वरिष्ठ और प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ अपने विचार साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने से उन लोगों में गुस्सा है जो देश के संविधान और कानून का सम्मान करते हैं. इसी को देखते हुए वो नेताओं के साथ में चर्चा और विचार करेंगे और उसमें जो भी निकल कर सामने आएगा, उसी प्रकार से पार्टी अपना विरोध दर्ज कराएगी. वहीं उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि देशभर के सभी सदन के विपक्षी दल के माननीय सदस्य अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

Last Updated : Mar 27, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.