रांचीः रांची के पार्टी ऑफिस में बुधवार को प्रेस वार्ता में संगठन को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि झारखंड कांग्रेस का हर पांच वर्ष में होने वाले सांगठनिक चुनाव का अगला चरण 23 जुलाई से 31 जुलाई तक (election will run from July 23 to July 31) चलेगा जिसमें जिला संगठन का चुनाव होगा. प्रदेश कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी प्रकाश जोशी ने संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी और कहा कि राज्य कांग्रेस के 319 सांगठनिक ब्लॉक में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और अब 23 जुलाई से अगला चरण यानि जिला संगठन के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू (Congress organizational election) होगी.
इसे भी पढ़ें- पंकज मिश्रा से ईडी करेगी पूछताछ, छह दिनों की मिली रिमांड
राज्य में 2017 की तुलना में 83% अधिक बनें सदस्य-प्रकाश जोशीः झारखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी प्रकाश जोशी ने कहा कि वर्ष 2017 में पार्टी संगठन के चुनाव से पहले 04 लाख 62 हजार 396 लोग कांग्रेस के ऑफ लाइन सदस्य बनें थे. जबकि इस बार 02 नवंबर 2021 से लेकर 15 अप्रैल 2022 तक की अवधि में ऑनलाइन 02 लाख 84 हजार 454 और ऑफलाइन 05 लाख 63 हजार 300 सदस्य बनाये गए यानि कुल मिलाकर 08 लाख 47 हजार 754 सदस्य बनाये गए जो 2017 की सदस्यता से 83.33% ज्यादा है. इस संवाददाता सम्मेलन में प्रकाश जोशी के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राकेश सिन्हा, राजीव रंजन और कांग्रेस के राज्य डेटा एनालिस्ट पप्पू भी उपस्थित रहे.
इस प्रेस वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय एजेंसिया और ईडी मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार देश में लोकतंत्र को समाप्त करने पर आमादा है जिसे इस देश के लोगों के सहयोग से कांग्रेस पार्टी सफल नहीं होने देगी.