ETV Bharat / state

बेंगलुरू में बीजेपी के खिलाफ विपक्षियों की गोलबंदी, सीएम हेमंत सोरेन रवाना, जानिए क्या होगी चर्चा - झारखंड न्यूज

बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इसके लिए वो सोमवार को रवाना हो गए और वहां रात्रि भोज में शामिल होंगे.

Jharkhand CM Hemant Soren will attend meeting of opposition parties in Bengaluru
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:46 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 3:21 PM IST

रांचीः सोमवार को बेंगलुरु में होने वाले दो दिवसीय विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार दोपहर को रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दौरान बेंगलुरु में कांग्रेस द्वारा सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं के लिए बुलाई गई रात्रि भोज में भी हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें- Opposition Unity: विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने 18 को बेंगुलरु जाएंगे हेमंत सोरेन, एनडीए की मीटिंग में शामिल होंगे सुदेश

इस रात्रि भोज में सोनिया गांधी के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार सीएम नीतीश कुमार, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई महत्वपूर्ण नेताओं के शामिल होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक इस डिनर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हो पा रही हैं. वो 18 जुलाई को होने वाली बैठक में शामिल होंगी. मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई यानी सोमवार शाम 6 बजे मीटिंग शुरू होगी उसके बाद कल 18 जुलाई को भी गैर भाजपा दलों के नेताओं की बैठक होगी. जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में जो कुछ भी निर्णय लिए जाएंगे उसकी जानकारी बैठक के उपरांत संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया को दी जाएगी.

विपक्षी दलों की बैठक में बनेगी रणनीतिः मिशन 2024 को लेकर विपक्षी दलों की बैठक में भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी. जिसमें सभी क्षेत्रीय दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के द्वारा अपील की जाएगी. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा जिन सीटों पर जो दल मजबूत स्थिति में है उन्हें मौका देने का प्रस्ताव दिया जा सकता है.

इससे पहले 23 जून को पटना में हुई बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकांश लोकसभा सीटों पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने पर विचार व्यक्त कर चुके हैं. बेंगलुरु की बैठक में भी साझा न्यूनतम कार्यक्रम के साथ-साथ एक उप समिति बनाने के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की संभावना है जो रैली सम्मेलन और आंदोलन की रूपरेखा बनाएगी. इसके अलावा लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर भी विमर्श होगी. इस बैठक में कांग्रेस, जदयू, राजद, शिव सेना, एनसीपी, सपा, झामुमो, टीएमसी, भाकपा माले, माकपा, भाकपा, जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट, डीएमके सहित दो दर्जन से अधिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लग रहा है.

रांचीः सोमवार को बेंगलुरु में होने वाले दो दिवसीय विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार दोपहर को रवाना हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दौरान बेंगलुरु में कांग्रेस द्वारा सोमवार को विपक्षी दलों के नेताओं के लिए बुलाई गई रात्रि भोज में भी हिस्सा लेंगे.

इसे भी पढ़ें- Opposition Unity: विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने 18 को बेंगुलरु जाएंगे हेमंत सोरेन, एनडीए की मीटिंग में शामिल होंगे सुदेश

इस रात्रि भोज में सोनिया गांधी के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार सीएम नीतीश कुमार, सीएम हेमंत सोरेन समेत कई महत्वपूर्ण नेताओं के शामिल होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक इस डिनर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं हो पा रही हैं. वो 18 जुलाई को होने वाली बैठक में शामिल होंगी. मिली जानकारी के अनुसार 17 जुलाई यानी सोमवार शाम 6 बजे मीटिंग शुरू होगी उसके बाद कल 18 जुलाई को भी गैर भाजपा दलों के नेताओं की बैठक होगी. जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में जो कुछ भी निर्णय लिए जाएंगे उसकी जानकारी बैठक के उपरांत संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मीडिया को दी जाएगी.

विपक्षी दलों की बैठक में बनेगी रणनीतिः मिशन 2024 को लेकर विपक्षी दलों की बैठक में भाजपा के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी. जिसमें सभी क्षेत्रीय दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस के द्वारा अपील की जाएगी. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा जिन सीटों पर जो दल मजबूत स्थिति में है उन्हें मौका देने का प्रस्ताव दिया जा सकता है.

इससे पहले 23 जून को पटना में हुई बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने अधिकांश लोकसभा सीटों पर साझा विपक्षी उम्मीदवारों को खड़ा करने पर विचार व्यक्त कर चुके हैं. बेंगलुरु की बैठक में भी साझा न्यूनतम कार्यक्रम के साथ-साथ एक उप समिति बनाने के प्रस्ताव पर विचार किए जाने की संभावना है जो रैली सम्मेलन और आंदोलन की रूपरेखा बनाएगी. इसके अलावा लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर भी विमर्श होगी. इस बैठक में कांग्रेस, जदयू, राजद, शिव सेना, एनसीपी, सपा, झामुमो, टीएमसी, भाकपा माले, माकपा, भाकपा, जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट, डीएमके सहित दो दर्जन से अधिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लग रहा है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.