60-40 के तहत नियोजन नीति नाय चलतो के नारे के साथ छात्रों ने सीएम आवास घेरने की कोशिश की. मोराबादी मैदान से सीएम आवास जाने वाले तमाम सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई थी. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच काफी देर तक लुकाछीपी का भी खेल चला. पुलिस को छकाते हुए छात्र आखिर उस कांके रोड़ पर पहुंच गये जहां से चंद कदम की दूरी पर सीएम आवास है. यहां पुलिस ने धैर्य का परिचय दिया. छात्रों ने कुछ देर तक नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने हल्की सख्ती दिखाते हुए कई छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांके रोड ट्रैफिक जाम हो गया. कई स्कूली बसें जाम में फंसीं रहीं.
CM Hemant Soren Awas Gherao: नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों का सीएम आवास घेराव, कई छात्रों को हिरासत में लिया गया - स्थानीय नीति को लेकर छात्र
15:35 April 17
15:20 April 17
सीएम आवास घेरने का छात्रों का प्रयास असफल, पुलिस ने बड़ी संख्या में आंदोलनकारी छात्रों को हिरासत में लिया.
13:47 April 17
कई छात्रों को हिरासत में लिया गया. उन्हें बस में बिठाकर किसी दूसरी जगह ले जाया जा रहा है.
12:56 April 17
सीएम आवास के घेराव के लिए छात्र निकल चुके हैं. सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर छात्रों को पुलिस ने रोक दिया है. उसके बाद से बैरिकेडिंग लगी हुई है. बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ सैकड़ों छात्रों का जमावड़ा. छात्र जबरदस्त नारे लगा रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार ये समझाने की कोशिश कर रही है कि छात्र किसी भी तरह से बैरिकेडिंग को पार ना करें. पुलिस ने बताया कि सीएम आवास के आसपास धारा 144 लगाई गई है इसलिए छात्र वहां तक ना जाएं.
12:44 April 17
मोरहाबादी से सीएम आवास घेराव के लिए मनोज यादव के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र घेराव के लिए निकले.
11:28 April 17
रांची: स्थानीय नीति को लेकर छात्र सीएम हेमंत सोरेन के आवास का घेराव का कार्यक्रम हैं. इसके लिए झारखंड के सभी जिलों से छात्र रांची पहुंच चुके हैं. छात्रों का जमावड़ा मोरहाबादी मैदान में हो रहा है. यहां से छात्र अपने तय कार्यक्रम के तहत सीएम का आवास घेराव करेंगे. नियोजन नीति को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लिए कर छात्रों का 72 घंटे का महाविरोध कार्यक्रम है. जिसके तहत पहले दिन सीएम आवास का घेराव, दूसरे दिन मशाल जुलूस और तीसरे दिन झारखंड बंद का एलान किया गया है. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करीब 2000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. पुलिस ने छात्रों को चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में बैरिकेडिंग को पार ना करें.
15:35 April 17
60-40 के तहत नियोजन नीति नाय चलतो के नारे के साथ छात्रों ने सीएम आवास घेरने की कोशिश की. मोराबादी मैदान से सीएम आवास जाने वाले तमाम सड़कों पर बैरिकेडिंग की गई थी. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच काफी देर तक लुकाछीपी का भी खेल चला. पुलिस को छकाते हुए छात्र आखिर उस कांके रोड़ पर पहुंच गये जहां से चंद कदम की दूरी पर सीएम आवास है. यहां पुलिस ने धैर्य का परिचय दिया. छात्रों ने कुछ देर तक नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस ने हल्की सख्ती दिखाते हुए कई छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया. इस दौरान कांके रोड ट्रैफिक जाम हो गया. कई स्कूली बसें जाम में फंसीं रहीं.
15:20 April 17
सीएम आवास घेरने का छात्रों का प्रयास असफल, पुलिस ने बड़ी संख्या में आंदोलनकारी छात्रों को हिरासत में लिया.
13:47 April 17
कई छात्रों को हिरासत में लिया गया. उन्हें बस में बिठाकर किसी दूसरी जगह ले जाया जा रहा है.
12:56 April 17
सीएम आवास के घेराव के लिए छात्र निकल चुके हैं. सीएम आवास से कुछ ही दूरी पर छात्रों को पुलिस ने रोक दिया है. उसके बाद से बैरिकेडिंग लगी हुई है. बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ सैकड़ों छात्रों का जमावड़ा. छात्र जबरदस्त नारे लगा रहे हैं. वहीं पुलिस लगातार ये समझाने की कोशिश कर रही है कि छात्र किसी भी तरह से बैरिकेडिंग को पार ना करें. पुलिस ने बताया कि सीएम आवास के आसपास धारा 144 लगाई गई है इसलिए छात्र वहां तक ना जाएं.
12:44 April 17
मोरहाबादी से सीएम आवास घेराव के लिए मनोज यादव के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र घेराव के लिए निकले.
11:28 April 17
रांची: स्थानीय नीति को लेकर छात्र सीएम हेमंत सोरेन के आवास का घेराव का कार्यक्रम हैं. इसके लिए झारखंड के सभी जिलों से छात्र रांची पहुंच चुके हैं. छात्रों का जमावड़ा मोरहाबादी मैदान में हो रहा है. यहां से छात्र अपने तय कार्यक्रम के तहत सीएम का आवास घेराव करेंगे. नियोजन नीति को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लिए कर छात्रों का 72 घंटे का महाविरोध कार्यक्रम है. जिसके तहत पहले दिन सीएम आवास का घेराव, दूसरे दिन मशाल जुलूस और तीसरे दिन झारखंड बंद का एलान किया गया है. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. करीब 2000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. पुलिस ने छात्रों को चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में बैरिकेडिंग को पार ना करें.