रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर 10 राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ जिलों के उपायुक्त शामिल हुए. बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर किए जा रहे उपायों की चर्चा की गई.
यह भी पढ़ेंः10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है
फीडबैक में प्रभावी नीतियां बनाने में मिलती है मदद
पीएम मोदी ने बैठक में शामिल अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि फील्ड में किए गए कार्य, आपके अनुभव और फीडबैक से ही प्रभावी नीतियां बनाने में मदद मिलती है. टीकाकरण की रणनीति में भी हर स्तर पर फीडबैक लिया गया और आगे बढ़ रहे है. पीएम ने कहा कि महामारी से को लेकर हमारे तौर-तरीकों में निरंतर बदलाव और नयापन बहुत जरूरी है. इसका वजह है कि वायरस अपने स्वरूप बदलने में माहिर है, तो हमारे तरीके और रणनीतियां भी अच्छी होनी चाहिए.
गांवों को संक्रमण से रखना है मुक्त
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है. गांवों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखना है. इसे लेकर लंबे समय तक लोगों को जागरूक करना होगा.