ETV Bharat / state

झारखंड कैडर के IAS अधिकारी आलोक गोयल का दिल्ली में कोरोना से निधन

author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:22 PM IST

झारखंड कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी आलोक गोयल का दिल्ली में निधन हो गया है. गोयल ने पहले किडनी ट्रांसप्लांट कराया. इसके बाद कोरोना से संक्रमित हो गए. लंबे समय तक बीमारी से जूझने के बाद बुधवार की रात उनकी मौत हो गई हैं.

Jharkhand cadre IAS officer Alok Goyal passes away
झारखंड कैडर के IAS अधिकारी आलोक गोयल का दिल्ली में कोरोना से निधन

नई दिल्लीः 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक गोयल का निधन हो गया है. आलोक गोयल कोरोना संक्रमण से संक्रमित थे और दिल्ली में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आलोक झारखंड कैडर के IAS अधिकारी थे.

यह भी पढ़ेंःटाना भगतों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

आलोक गोयल दिल्ली स्थित झारखंड भवन में रेसिडेंट कमिश्नर के पद पर रह चुके हैं और वर्तमान में ओएसडी के पद पर कार्यरत थे. वह झारखंड में लोहरदगा, चतरा के DC भी रह चुके थे. झारखंड में कई पदों पर रहने वाले आलोक गोयल तेज तर्रार IAS अफसर के रूप में उनकी पहचान थी.

लंबे समय से चल रहे थे बीमार

बता दें कि बुधवार रात 12 बजे उनका निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. इसके बाद कोरोना से संक्रमित हो गए, जिससे उनकी तबियत और बिगड़ती चली गयी और फिर इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.

नई दिल्लीः 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक गोयल का निधन हो गया है. आलोक गोयल कोरोना संक्रमण से संक्रमित थे और दिल्ली में एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आलोक झारखंड कैडर के IAS अधिकारी थे.

यह भी पढ़ेंःटाना भगतों के लिए चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

आलोक गोयल दिल्ली स्थित झारखंड भवन में रेसिडेंट कमिश्नर के पद पर रह चुके हैं और वर्तमान में ओएसडी के पद पर कार्यरत थे. वह झारखंड में लोहरदगा, चतरा के DC भी रह चुके थे. झारखंड में कई पदों पर रहने वाले आलोक गोयल तेज तर्रार IAS अफसर के रूप में उनकी पहचान थी.

लंबे समय से चल रहे थे बीमार

बता दें कि बुधवार रात 12 बजे उनका निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. इसके बाद कोरोना से संक्रमित हो गए, जिससे उनकी तबियत और बिगड़ती चली गयी और फिर इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.