रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई(Jharkhand cabinet meeting). जिसमें 25 प्रस्तावों को मंजूरी मिली. झारखंड मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री चंपई सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, मंत्री हफीजूल अंसारी शामिल हुए.
हेमंत सोरेन कैबिनेट के फैसले
- 5 महाविद्यालयों में 145 पदों को स्वीकृत किया गया है. डिग्री महाविद्यालय बड़कागांव, डिग्री महाविद्यालय मांडू, डिग्री महाविद्यालय सिमरिया, डिग्री महाविद्यालय बगोदर, डिग्री महाविद्यालय जमुआ. हर महाविद्यालय में 11 शिक्षकेतर कर्मी और गैर शैक्षणिक पद 11 हैं.
- झारखंड सहायक आचार्य सेवा शर्त नियमावली में आंशिक संशोधन की स्वीकृति. अब पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट सत्यापन के बिना दिसंबर तक वेतन मिल सकेगा.
- सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के लिए 7 करोड़ की स्वीकृति.
- फैमिली कोर्ट रामगढ़ में लोगों की बहाली के लिए स्वीकृति दी गई है, कुल 14 पद स्वीकृत किए गए.
- रांची के रिनपास शिक्षा संवर्ग सेवा नियमावली में संशोधन की मंजूरी.
- झारखंड इथेनॉल प्रमोशन पॉलिसी की स्वीकृति.
- धनबाद में बिजली स्मार्ट मीटर लगाने की प्रशासनिक स्वीकृति.
- राज्यपाल के कारकेड के लिए 06 गाड़ियों के बीमा कराने की स्वीकृत.
- झारखंड आकस्मिकता निधि में संशोधन, अब 500 करोड़ के बजाय 1200 करोड़ तक की निकासी हो सकती है.