रांचीः आज फिर हेमंत कैबिनेट की बैठक होनी थी. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करते लेकिन मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद बैठक स्थगित कर दी गई. बजट सत्र खत्म होने के बाद यह कैबिनेट की दूसरी बैठक थी. जिसमें कई अहम मुद्धों पर चर्चा होने की संभावना थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि राज्यहित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Godda News: गोड्डा कोर्ट में प्रेमी युगल की शादी में खलल! धर्म आ रहा आड़े पर दोनों साथ रहने को अड़े
बता दें कि आज झारखंड मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होनी थी, जो शाम 4 बजे से होती. चर्चा थी कि बैठक में राज्य सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हित में जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकती है. माना जा रहा था कि कैबिनेट में राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते से संबंधित प्रस्तवा पर चर्चा होगी, चर्चा के बाद उसे स्वीकृति मिलेगी. इसके अलावा सरकार कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा करेगी, जिसे चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है.
बता दें कि बजट सत्र के बाद हेमंत कैबिनेट की यह दूसरी बैठक थी. पिछली बैठक 27 मार्च को हुई थी. जिसमें सरकार ने कुल 44 प्रस्तावों को मंजूरी दी थी. पिछली बैठक में जिन प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया था, उसमें से एक रांची में ट्रांसपोर्ट नगर का भी प्रस्ताव था. कैबिनेट ने रांची में ट्रासपोर्ट नगर के फेज-2 के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी थी. वहीं नए सिटी बस खरीदने को भी मंजूरी दी थी. सरकार ने कुल 244 सिटी बस खरीदने को मंजूरी दी थी. जिसकी खरीद के लिए 6 सौ 5 करोड़ 42 लाख की राशि ने देने की स्वीकृति दी थी.