ETV Bharat / state

झारखंड कैबिनेट की बैठक, डीए समेत कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा - Jharkhand news

झारखंड कैबिनेट की बैठक आज शाम 4 बजे होगी (jharkhand cabinet meeting today). इसमें डीए सहित अन्य प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है, इसके अलावा 24 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा होगी. लोगों की उम्मीद है कि इस में मीटिंग में भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे, जिसका उन्हें सीधा लाभ मिलेगा.

JHARKHAND CABINET MEETING TODAY
रांची
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:16 AM IST

रांचीः आज शाम 4 बजे झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी (jharkhand cabinet meeting today). जिसकी अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. इस बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा. ऐसे आसार है कि इस बैठक में सरकार कैशलेस चिकित्सा सुविधा की सौगात दे सकती है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ, कैबिनेट मीटिंग में लग सकती है मुहर

हेमंत सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम के बाद सरकारी कर्मियों को एक और सौगात देने की तैयारी में है. लंबे समय से चिकित्सा सुविधा की मांग को देखते हुए राज्य सरकार कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा (Cashless Health Insurance For Government Employees) देने की तैयारी कर रही है. संभावना यह है कि आज होने वाले कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी.

झारखंड सरकार ने 2014 में अपने कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया था. इसके तहत कार्यरत कर्मचारियों को दिए जाने वाले चिकित्सा भत्ता को बंद कर 6000रु वार्षिक प्रीमियम के आधार पर उनका स्वास्थ्य बीमा कराने का फैसला लिया गया था. कैबिनेट से पारित प्रस्ताव के बाद इस संबंध में संकल्प भी जारी किया गया था. मगर इसे लागू नहीं किया जा सका.

विधानसभा कमेटी ने सरकार को इसे लागू करने को कहा है: इस संबंध में बनी विधानसभा की प्रत्यायुक्त कमेटी ने सरकार द्वारा लिए गए फैसले से संबंधित फैसले को लागू करने को कहा है. समिति के सभापति विनोद सिंह ने इस संबंध में स्वास्थ्य एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. कमेटी की पहल पर सरकार और कर्मचारी संगठनों से भी वार्ता हो चुकी है. कर्मचारी संगठनों की सलाह विधानसभा समिति को भी दी गई थी. स्वास्थ्य भत्ता बंद हो जायेगा: राज्य सरकार के इस निर्णय से झारखंड सरकार के करीब दो लाख कर्मियों को लाभ मिलेगा. वर्तमान समय में राज्य सरकार के कर्मियों को 1000रु के हिसाब से स्वास्थ्य भत्ता मिलता है. कैशलेस स्वास्थ्य बीमा के बाद यह सुविधा बंद हो जाएगी. स्वास्थ्य विभाग इस योजना को लेकर नियमावली बनाने में जुटी है. जिसमें अस्पतालों के नाम का पैनल और बीमारियों की सूची भी रखी जाएगी. जिसमें उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त होगा.

1 करोड़ का होगा स्वास्थ्य बीमा: जानकारी के तहत राज्य सरकार एक करोड़ का स्वास्थ्य बीमा का लाभ कर्मचारियों को देगी. इसके लिए हेल्थ कार्ड मुहैया कराई जायेगी. कर्मचारी महासंघ ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा. पहले से चला आ रहा ₹1000 प्रतिमाह भत्ता बंद हो जाएगा. उसके स्थान पर एक करोड़ का स्वास्थ्य बीमा सरकार के द्वारा कराया जाएगा.

रांचीः आज शाम 4 बजे झारखंड कैबिनेट की बैठक होगी (jharkhand cabinet meeting today). जिसकी अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. इस बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा. ऐसे आसार है कि इस बैठक में सरकार कैशलेस चिकित्सा सुविधा की सौगात दे सकती है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा कैशलेस स्वास्थ्य बीमा का लाभ, कैबिनेट मीटिंग में लग सकती है मुहर

हेमंत सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम के बाद सरकारी कर्मियों को एक और सौगात देने की तैयारी में है. लंबे समय से चिकित्सा सुविधा की मांग को देखते हुए राज्य सरकार कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा (Cashless Health Insurance For Government Employees) देने की तैयारी कर रही है. संभावना यह है कि आज होने वाले कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग जाएगी.

झारखंड सरकार ने 2014 में अपने कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया था. इसके तहत कार्यरत कर्मचारियों को दिए जाने वाले चिकित्सा भत्ता को बंद कर 6000रु वार्षिक प्रीमियम के आधार पर उनका स्वास्थ्य बीमा कराने का फैसला लिया गया था. कैबिनेट से पारित प्रस्ताव के बाद इस संबंध में संकल्प भी जारी किया गया था. मगर इसे लागू नहीं किया जा सका.

विधानसभा कमेटी ने सरकार को इसे लागू करने को कहा है: इस संबंध में बनी विधानसभा की प्रत्यायुक्त कमेटी ने सरकार द्वारा लिए गए फैसले से संबंधित फैसले को लागू करने को कहा है. समिति के सभापति विनोद सिंह ने इस संबंध में स्वास्थ्य एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं. कमेटी की पहल पर सरकार और कर्मचारी संगठनों से भी वार्ता हो चुकी है. कर्मचारी संगठनों की सलाह विधानसभा समिति को भी दी गई थी. स्वास्थ्य भत्ता बंद हो जायेगा: राज्य सरकार के इस निर्णय से झारखंड सरकार के करीब दो लाख कर्मियों को लाभ मिलेगा. वर्तमान समय में राज्य सरकार के कर्मियों को 1000रु के हिसाब से स्वास्थ्य भत्ता मिलता है. कैशलेस स्वास्थ्य बीमा के बाद यह सुविधा बंद हो जाएगी. स्वास्थ्य विभाग इस योजना को लेकर नियमावली बनाने में जुटी है. जिसमें अस्पतालों के नाम का पैनल और बीमारियों की सूची भी रखी जाएगी. जिसमें उन्हें स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त होगा.

1 करोड़ का होगा स्वास्थ्य बीमा: जानकारी के तहत राज्य सरकार एक करोड़ का स्वास्थ्य बीमा का लाभ कर्मचारियों को देगी. इसके लिए हेल्थ कार्ड मुहैया कराई जायेगी. कर्मचारी महासंघ ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे कर्मचारियों को काफी लाभ मिलेगा. पहले से चला आ रहा ₹1000 प्रतिमाह भत्ता बंद हो जाएगा. उसके स्थान पर एक करोड़ का स्वास्थ्य बीमा सरकार के द्वारा कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.