रांची: झारखंड में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार के तैयारियों की आलोचना की है. बीजेपी ने कहा है कि केंद्र सरकार की मदद के बावजूद राज्य सरकार में इस गंभीर संकट से निपटने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति का अभाव दिख रहा है.
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने गवर्नर द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि राजधानी रांची का हिंद पीढ़ी इलाका हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुका है, जहां राज्य के 27 में से 13 मरीज चिन्हित हए हैं, उनमें एक की मौत भी हो गई है.
इसे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री के लॉकडाउन को बढ़ाने के निर्णय का JPCC ने किया स्वागत, झारखंड के प्रति विशेष ध्यान दिए जाने की जताई उम्मीद
बीजेपी ने पत्र के जरिये राज्यपाल को जानकारी दी है कि हिंद पीढ़ी इलाके में कोरोना वॉरियर्स को रोज अपमानित होना पड़ रहा है. पत्र में साफ लिखा है इलाके में सेवा कर्मियों पर थूका जा रहा है और चिन्हित मरीज को अस्पताल ले जाने में हंगामा हो रहा है. इतना ही नहीं सैंपल कलेक्शन और सेनेटाइजर छिड़कने में भी सेवा कर्मियों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. दोनों नेताओं ने कहा कि लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्राथमिकी दर्ज करने में भी सरकारी तंत्र भेदभाव कर रही है, जबकि कोरोना प्रभावित मृतक के अंतिम संस्कार की गाइडलाइन जारी होने के बाद भी प्रशासन दबाव में उलझ रहा है.
दोनों नेताओं ने लिखा है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन राज्य में कराया जाए, ताकि महामारी का फैलाव नियंत्रित रहे, साथ ही आमजन सुरक्षित हों. उन्होंने इस बाबत गवर्नर को राज्य सरकार को निर्देशित करने की भी मांग की है.