रांची: बाबूलाल मरांडी को सदन में अब तक नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाए जाने पर बीजेपी ने सवाल उठाया है. बीजेपी का कहना है कि आखिर क्यों सरकार बाबूलाल से डरी हुई है. इसको लेकर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले गुरुवार को बीजेपी विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया.
बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष घोषित करने में परेशानी
इस विरोध को लेकर विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जब भारत निर्वाचन आयोग ने बीजेपी और झारखंड विकास मोर्चा के विलय पर अपनी स्वीकृति दे दी है तो झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष घोषित करने में किस बात की परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें-MGM कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, स्टूडेंट्स से मुलाकात कर समस्याओं से हुए अवगत
सत्ता पक्ष के खिलाफ नारेबाजी
विधायक ने कहा कि बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन नहीं चल सकता. उनका कहना है कि सत्ता पक्ष बाबूलाल मरांडी से डरी हुई है. यही वजह है कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष घोषित करने से बच रही है. विरोध प्रदर्शन के दौरान विधायकों ने सत्ता पक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी की.