रांची: झारखंड बीजेपी की नई कमेटी की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. हालांकि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में झारखंड बीजेपी की नई प्रदेश कार्यसमिति में कौन होगा इसको लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है. मगर इतना जरूर तय हो चुका है कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार को दी चुनौती, कहा- जेल भेज दो हमें, हम जेल में रहकर जारी रखेंगे अपना अभियान
जानकारी के मुताबिक बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में बन रही इस नई टीम में झारखंड विकास मोर्चा के समय से साथ निभाने वाले पार्टी नेताओं को प्रमुख जगह दिए जाने की संभावना है. इसके अलावा पार्टी के अंदर किसी वजह से वर्तमान समय में निष्क्रिय रहने वाले कुछ लोगों को भी मुख्य धारा में लाया जाएगा.
प्रदेश कार्य समिति को तय करने में जुटे बीजेपी नेताओं के अनुसार संकल्प यात्रा की वजह से कार्यसमिति तय होने में देरी हो रही है. पहले चरण का संकल्प यात्रा 27 अगस्त को पूरा हो रहा है और तीन सितंबर से दूसरा चरण शुरू होगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बाबूलाल मरांडी के रांची लौटने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में कार्य समिति के नाम पर मुहर लग जाएगी.
चुनाव को ध्यान में रखकर बन रहा है बीजेपी की नयी कार्यसमिति: झारखंड बीजेपी की नयी कार्यसमिति का गठन अगले वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जायेगा. ऐसे में पार्टी के द्वारा संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं और नेताओं की सूची तैयार की गई है और उन्हें मुख्य धारा में लाकर प्रमुख जिम्मेदारी देने की बात कही जा रही है. मोर्चा संगठन को भी सशक्त करते हुए बीजेपी एससी, एसटी, ओबीसी और महिला मोर्चा को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक फेरबदल करने जा रही है. संगठन के अंदर अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी हो इसलिए युवा मोर्चा को भी अलग से जिम्मेदारी पार्टी के द्वारा दिए जाने की तैयारी की गई है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा का मानना है कि बीजेपी के अंदर इस तरह के जब कभी भी फैसले लिए जाते हैं तो सामूहिक फैसला होता है. इसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल होते हैं. जिन नाम को तय किया जाता है उनकी सक्रियता और पार्टी में दिए गए योगदान को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाता है.
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार कहते हैं की प्रदेश कार्य समिति के गठन में देरी के पीछे का वजह प्रदेश अध्यक्ष के संकल्प यात्रा पर निकलने का कारण है. बहरहाल 4 जुलाई को झारखंड बीजेपी का कमान संभालने के बाद यह कयास लगाए जाने लगा था कि जल्द ही झारखंड बीजेपी के नए कार्यसमिति का गठन हो जाएगा. लेकिन करीब 2 महीने होने को है अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है.