नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) ने कहा कि झारखंड में बीजेपी को और मजबूत करना है. संगठन में प्राण फूंकना है. इस महीने मैं झारखंड जा रहा हूं. प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ बैठक भी करूंगा. जो भी कमी है उसको दूर करूंगा ताकि संगठन और धारदार बन सके. सैकिया का दावा है कि 2024 में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने धनबाद में जनसभा को किया संबोधित, कहा- सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं
झारखंड प्रभारी दिलीप सैकिया ने कहा कि 2024 में झारखंड में विधानसभा चुनाव होना है. 2024 में चुनाव के बाद झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी. झारखंड की मौजूदा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. पेट्रोल एवं डीजल पर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने वैट(VAT in jharkhand) कम नहीं किया. जिससे दाम कम नहीं हो रहे हैं. झारखंड की जनता परेशान है. जनता इन लोगों को कभी माफ नहीं करेगी. जब दाम बढ़े हुए थे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस समेत अन्य दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे थे. अब तो केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (excise duty) कम कर दिया है.
भाजपा शासित राज्यों ने वैट भी कम किएः झारखंड प्रभारी
बता दें पेट्रोलियम उत्पादों के बेतहाशा बढ़ते दामों से देश की बड़ी आबादी में फैले असंतोष को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद पेट्रोल पर लागू उत्पाद शुल्क में ₹5 प्रति लीटर और डीजल पर ₹10 प्रति लीटर की कटौती की गई. इसके अलावा भाजपा एवं एनडीए शासित राज्यों ने वैट में भी कमी कर दी. इससे देश के 22 प्रदेशों में पेट्रोल एवं डीजल के दामों में अलग-अलग स्तर की कटौती देखी गई है लेकिन कांग्रेस और गैर bjp शासित राज्यों में पेट्रोल डीजल पर वैट नहीं घटाया गया.
केंद्र की उपलब्धियों को लोगों तक ले जाएंगेः दिलीप सैकिया
रविवार को दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में झारखंड के भाजपा प्रभारी दिलीप सैकिया भी शामिल हुए थे. बैठक पर उन्होंने कहा कि अगले साल यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. पार्टी की क्या रणनीति हो उस पर मंथन हुआ. देशभर में बीजेपी के संगठन को और कैसे मजबूत किया जाए इस पर वार्ता हुई. 100 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है. इसके लिए हम लोगों ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी का जो 7 साल का कामकाज रहा है उस पर वार्ता हुई. केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक हम लोग ले जाएंगे.