रांची: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों मिशन 2024 को लेकर खास अभियान में जुटी हुई है, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को कई तरह के होमवर्क दिए गए हैं. पार्टी नेताओं को हेमंत सरकार पर हमला बोलने के बजाय गांव से लेकर शहर तक जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने को कहा गया है. प्रमुख मुद्दों पर पार्टी के प्रदेश स्तर के वरिष्ठ नेताओं को सरकार पर हमला बोलने को कहा गया है.
दरअसल, पार्टी की ओर से कराए गए आंतरिक सर्वे में यह बात सामने आई है कि बेहतर होगा कि हम अपनी उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाएं. इसके तहत पार्टी ने हाल ही में अपने सभी सात मोर्चों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है और फरवरी महीने तक कार्यक्रमों की लंबी सूची सौंपी है.
पूर्व स्पीकर और रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी साल भर चुनाव की तैयारी करती है, लेकिन 2024 का चुनाव स्वाभाविक रूप से पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है और पार्टी ने झारखंड की सभी 14 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
गांव से लेकर शहर तक चलेगा विशेष अभियान: मिशन 2024 को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने फरवरी महीने तक झारखंड के सभी गांवों और शहरों में विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है. जिसके तहत महिला मोर्चा द्वारा सम्मेलन, स्वयं सहायता संपर्क अभियान, कमल शक्ति वारियर्स जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
वहीं शक्ति केंद्रों पर युवा मोर्चा द्वारा नुक्कड़ सभा, नव मतदाता सम्मेलन, युवा सम्मेलन, बालिका सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पार्टी ने एससी और एसटी मोर्चा को विशेष जिम्मेदारी दी है, जिसके तहत एससी मोर्चा द्वारा दलित सम्मेलन, बस्ती संपर्क संवाद जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि एसटी मोर्चा द्वारा आदिवासी चौपाल, महाधिवेशन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. झारखंड बीजेपी भी ओबीसी को साधने में जुटी है, जिसके लिए सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा. मोर्चा सम्मेलन, नमो मित्र और महासंपर्क अभियान जैसे कार्यक्रम अल्पसंख्यक मोर्चा और महासंपर्क अभियान किसान मोर्चा चलाएगा.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव आते ही मिशन 2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, जानिए मोर्चा संगठन को क्या मिला टास्क
यह भी पढ़ें: हेमंत सरकार में लव जिहाद, गो तस्करी और धर्मांतरण चरम पर, बीजेपी का आरोप- नाकामियों से भरा है हेमंत सरकार का 4 साल