रांचीः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मतदान की तारीखों की घोषणा के बाद झारखंड भाजपा की भी सक्रियता बढ़ गई है. शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शाहदेव ने कहा कि चुनाव की तैयारियां हम लोगों ने मुकम्मल कर ली है. झारखंड के हमारे नेता और कार्यकर्ता पहले से ही चुनाव को लेकर बिहार में काम कर रहे थे. जरूरत और आलाकमान के निर्देश पर और भी लोग बिहार जाएंगे. उनका दावा है चुनाव के बाद बिहार में नीतीश की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी.
शाहदेव ने बीजेपी झारखंड स्टेट हेडक्वार्टर में कहा कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए पहले से ही चुनाव की तैयारियों को लेकर कई कार्य संपन्न कर लिए गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए हमारी तैयारी मुकम्मल हो चुकी है. हम लोगों ने बहुत पहले से ही चुनाव की तैयारियां वहां शुरू कर दी थीं, कोरोना काल के दौरान कई वर्चुअल रैलियां और छोटी-छोटी मीटिंग के काम को भी संपन्न कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में गठबंधन की जीत के लिए झारखंड कांग्रेस भी लगाएगी जोर, पदाधिकारी जाएंगे प्रचार करने
अच्छे मार्जिन से जीतने का दावा
शाहदेव ने कहा कि इसके अलावा भी जो सांगठनिक निर्देश होंगे. उसके अनुसार कार्यकर्ताओं को बिहार भेजा जाएगा. हालांकि बहुत सारे लोग पहले से ही वहां कार्य कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव में अच्छे मार्जिन से एनडीए जीतेगी और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बनेगी.
पहले चरण में 16 जिलों में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तीन चरणों में संपन्न होगा. पहले चरण में 28 अक्टूबर को 16 जिलों के 71 सीट पर मतदान होगा, जबकि 3 नवंबर को 17 जिलों की 94 सीट पर और 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीट पर मतदान होगा. वहीं मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.