ETV Bharat / state

देश को प्राणवायु मुहैया कराने में नंबर 1 बना झारखंड... राज्य में भी लगातार सुधर रहे हैं हालात - रांची में कोरोना के मामले

जब देश ऑक्सीजन के लिए तरस रहा था उस वक्त झारखंड ने देश में जान फूंकने का काम किया है. झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां से सबसे ज्यादा ऑक्सीजन दूसरे राज्यों तक पहुंचाया गया है. अब तक झारखंड ने 35% ऑक्सीजन की आपूर्ति की जो देश में सबसे ज्यादा है.

ranchi
प्राण वायु पहुँचाने में no.1बना झारखंड
author img

By

Published : May 27, 2021, 7:31 AM IST

Updated : May 27, 2021, 1:19 PM IST

रांची: कोरोना की दूसरी लहर में जब देश भर में ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम मची थी तब झारखंड ने संकट की इस घड़ी में देश को सबसे अधिक प्राणवायु ऑक्सीजन मुहैया कराया. झारखंड ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाला पहला राज्य बन गया है. वहीं राज्य में भी कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. 26 मई को राज्य में जहां सिर्फ 08 जिलों में कोरोना से मौत हुई, वहीं दो ही जिले ऐसे रहे जहां 100 से ज्यादा मामले मिले. राज्य में कोरोना के अब महज 14 हजार 196 एक्टिव केस बचे हैं.

RANCHI
IPRD का ट्वीट

ये भी पढ़े- मिशन ऑक्सीजनः जमशेदपुर से कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुवाहाटी और विशाखापट्टनम भेजी गई प्राणवायु

झारखंड ने संकट की घड़ी में ऑक्सीजन डिमांड पूरा किया

आईपीआरडी झारखंड से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड ने देश की जरूरत की 35% ऑक्सीजन की आपूर्ति की जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद ओडिशा ने 27%, गुजरात ने 20%, पश्चिम बंगाल ने 08%, मध्यप्रदेश ने 05% और दूसरे राज्यों ने 05% ऑक्सीजन की आपूर्ति की. रेलवे, पथ परिवहन और भारतीय वायु सेना के विमान से लगातार झारखंड से देश के अलग- अलग प्रान्तों में ऑक्सीजन भेजा गया

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी

झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब कम होने लगी है. 24 घंटे में हुए 42 हजार 453 सैंपल की जांच में महज 977 नए संक्रमित मिले. वहीं 2403 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. 19 लोगों की कोरोना से मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,910 हो गयी है. अब राज्य में कोरोना के 14 हजार 196 एक्टिव केस है.

आज इन 08 जिलों में हुई मौत

आज धनबाद में 01, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 05, गुमला में 01, हजारीबाग में 02, राँची 07, सिमडेगा में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 की मौत हुई है.

7 जिलों 100 से ज्यादा मरीज ठीक हुए

बोकारो में 202, चतरा में 167, धनबाद में 178, पूर्वी सिंहभूम में 363, हजारीबाग में 151, लातेहार में 105 और रांची 453 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.

दो जिलों में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित

आज राज्य के दो जिले पूर्वी सिंहभूम में 160 और रांची में 120 कोरोना संक्रमित मिले

बेहतर स्थिति में झारखंड

राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 94.28% हो गया है. राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.46% है.

रांची: कोरोना की दूसरी लहर में जब देश भर में ऑक्सीजन के लिए त्राहिमाम मची थी तब झारखंड ने संकट की इस घड़ी में देश को सबसे अधिक प्राणवायु ऑक्सीजन मुहैया कराया. झारखंड ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा सप्लाई करने वाला पहला राज्य बन गया है. वहीं राज्य में भी कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. 26 मई को राज्य में जहां सिर्फ 08 जिलों में कोरोना से मौत हुई, वहीं दो ही जिले ऐसे रहे जहां 100 से ज्यादा मामले मिले. राज्य में कोरोना के अब महज 14 हजार 196 एक्टिव केस बचे हैं.

RANCHI
IPRD का ट्वीट

ये भी पढ़े- मिशन ऑक्सीजनः जमशेदपुर से कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, गुवाहाटी और विशाखापट्टनम भेजी गई प्राणवायु

झारखंड ने संकट की घड़ी में ऑक्सीजन डिमांड पूरा किया

आईपीआरडी झारखंड से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड ने देश की जरूरत की 35% ऑक्सीजन की आपूर्ति की जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके बाद ओडिशा ने 27%, गुजरात ने 20%, पश्चिम बंगाल ने 08%, मध्यप्रदेश ने 05% और दूसरे राज्यों ने 05% ऑक्सीजन की आपूर्ति की. रेलवे, पथ परिवहन और भारतीय वायु सेना के विमान से लगातार झारखंड से देश के अलग- अलग प्रान्तों में ऑक्सीजन भेजा गया

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी

झारखंड में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार अब कम होने लगी है. 24 घंटे में हुए 42 हजार 453 सैंपल की जांच में महज 977 नए संक्रमित मिले. वहीं 2403 कोरोना संक्रमित ठीक हुए. 19 लोगों की कोरोना से मौत के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,910 हो गयी है. अब राज्य में कोरोना के 14 हजार 196 एक्टिव केस है.

आज इन 08 जिलों में हुई मौत

आज धनबाद में 01, दुमका में 01, पूर्वी सिंहभूम में 05, गुमला में 01, हजारीबाग में 02, राँची 07, सिमडेगा में 01 और पश्चिमी सिंहभूम में 01 की मौत हुई है.

7 जिलों 100 से ज्यादा मरीज ठीक हुए

बोकारो में 202, चतरा में 167, धनबाद में 178, पूर्वी सिंहभूम में 363, हजारीबाग में 151, लातेहार में 105 और रांची 453 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.

दो जिलों में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित

आज राज्य के दो जिले पूर्वी सिंहभूम में 160 और रांची में 120 कोरोना संक्रमित मिले

बेहतर स्थिति में झारखंड

राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 94.28% हो गया है. राज्य में मोर्टेलिटी रेट 1.46% है.

Last Updated : May 27, 2021, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.