ETV Bharat / state

Jharkhand Bandh: झारखंड बंद के कारण नहीं खुली बसें, यात्री कर रहे बस खुलने का इंतजार - ranchi to koderma

झारखंड बंद के कारण रांची से खुलने वाली अधिकांश बसें नहीं चल रही हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 2:36 PM IST

जानकारी देते हुए संवाददाता उपेंद्र कुमार

रांची: नियोजन नीति के मुद्दे पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के आह्वान पर आज झारखंड बंद है. झारखंड बंद से रांची से दूसरे जिलों के लिए खुलने वाली बसों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है. पटेल चौक के पास स्थित सरकारी बस स्टैंड से भी बस सेवा प्रभावित हुआ है. इस बस स्टैंड से भी अलग-अलग जिलों के लिए खुलने वाली डीलक्स बसों के परिचालन में कमी आयी है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Bandh: नियोजन नीति को लेकर छात्रों का झारखंड बंद आज, जानिए किस शहर में कैसे हैं हालात

बस संचालकों ने एहतियात के तौर पर रांची से झारखंड के अलग-अलग जिलों और बिहार के नवादा, गया जैसे सीमावर्ती जिलों के लिए सुबह में खुलने वाली बसों का परिचालन बंद कर रखा है. रांची से कोडरमा, चाईबासा, चतरा, सिमडेगा, गया, नवादा सहित कई जिलों के लिए बसें नहीं खुल रही है.

यात्रियों की बढ़ी परेशानी: बसों का परिचालन नहीं होने से वैसे यात्री जो रांची के बिरसा मुंडा अंतर राज्यीय बस टर्मिनल, कांटा टोली पहुंच गए हैं, उनकी परेशानी बढ़ गयी है. बड़ी संख्या में यात्री बस स्टैंड पर ही बैठकर बस खुलने का इंतजार कर रहे हैं. कुछेक बस संचालकों ने शाम में बसें खुलने का भरोसा भी इन्हें दिलाया है. रांची में सिर्फ बिरसा मुंडा बस स्टैंड से ही हर दिन ढाई-तीन सौ बसें अलग-अलग जिलों के लिए खुलती है. वहीं ITI बस स्टैंड से भी पलामू, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, गुमला, खूंटी सहित कई जिलों के लिए पांच दर्जन से अधिक बसें खुलती है.

ऑटो-ई रिक्शा और सिटी बस सेवा पर भी असर: ऑटो संघ द्वारा छात्रों के बंद के समर्थन में ऑटो सेवा बंद रखने की घोषणा का असर यह हुआ है कि राजधानी में ऑटो सेवा भी ज्यादातर बंद है. वहीं ई रिक्शा का परिचालन भी नहीं हो रहा है. नगर निगम द्वारा कई रूटों पर चलाई जा रही सिटी बस सेवा पर भी झारखंड बंद का असर पड़ा है. ज्यादातर रूटों पर नगर निगम की सिटी बसें नहीं चल रही है और यात्री परेशान हैं.

जानकारी देते हुए संवाददाता उपेंद्र कुमार

रांची: नियोजन नीति के मुद्दे पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के आह्वान पर आज झारखंड बंद है. झारखंड बंद से रांची से दूसरे जिलों के लिए खुलने वाली बसों के परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है. पटेल चौक के पास स्थित सरकारी बस स्टैंड से भी बस सेवा प्रभावित हुआ है. इस बस स्टैंड से भी अलग-अलग जिलों के लिए खुलने वाली डीलक्स बसों के परिचालन में कमी आयी है.

यह भी पढ़ें: Jharkhand Bandh: नियोजन नीति को लेकर छात्रों का झारखंड बंद आज, जानिए किस शहर में कैसे हैं हालात

बस संचालकों ने एहतियात के तौर पर रांची से झारखंड के अलग-अलग जिलों और बिहार के नवादा, गया जैसे सीमावर्ती जिलों के लिए सुबह में खुलने वाली बसों का परिचालन बंद कर रखा है. रांची से कोडरमा, चाईबासा, चतरा, सिमडेगा, गया, नवादा सहित कई जिलों के लिए बसें नहीं खुल रही है.

यात्रियों की बढ़ी परेशानी: बसों का परिचालन नहीं होने से वैसे यात्री जो रांची के बिरसा मुंडा अंतर राज्यीय बस टर्मिनल, कांटा टोली पहुंच गए हैं, उनकी परेशानी बढ़ गयी है. बड़ी संख्या में यात्री बस स्टैंड पर ही बैठकर बस खुलने का इंतजार कर रहे हैं. कुछेक बस संचालकों ने शाम में बसें खुलने का भरोसा भी इन्हें दिलाया है. रांची में सिर्फ बिरसा मुंडा बस स्टैंड से ही हर दिन ढाई-तीन सौ बसें अलग-अलग जिलों के लिए खुलती है. वहीं ITI बस स्टैंड से भी पलामू, लोहरदगा, लातेहार, गढ़वा, गुमला, खूंटी सहित कई जिलों के लिए पांच दर्जन से अधिक बसें खुलती है.

ऑटो-ई रिक्शा और सिटी बस सेवा पर भी असर: ऑटो संघ द्वारा छात्रों के बंद के समर्थन में ऑटो सेवा बंद रखने की घोषणा का असर यह हुआ है कि राजधानी में ऑटो सेवा भी ज्यादातर बंद है. वहीं ई रिक्शा का परिचालन भी नहीं हो रहा है. नगर निगम द्वारा कई रूटों पर चलाई जा रही सिटी बस सेवा पर भी झारखंड बंद का असर पड़ा है. ज्यादातर रूटों पर नगर निगम की सिटी बसें नहीं चल रही है और यात्री परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.