रांची: झारखंड एटीएस मुंबई से गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इससे पहले अमन से हुई पूछताछ में एटीएस को श्रीवास्तव गिरोह के सक्रिय सदस्यों, मददगार सफेदपोश जिसमें राजनेता और पुलिस वाले भी शामिल हैं, उनके संबंध में जानकारी हासिल हुई है. वहीं अमन के द्वारा की गई खौफ की कमाई को बाजार में इंवेस्ट करने वालों के नाम भी उजागर हुए हैं. श्रीवास्तव गिरोह के पास कई अत्याधुनिक हथियार उपलब्ध हैं, रिमांड अवधि के दौरान हथियारों के बारे में भी अमन से पूछताछ की जाएगी.
यह भी पढ़ें: न्यायिक हिरासत में भेजा गया कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी
जेल के अंदर और बाहर भी सक्रिय हैं गिरोह के सदस्य: एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमन श्रीवास्तव अपने कुछ खास गुर्गों के ही संपर्क में रहा करता था. श्रीवास्तव गिरोह के सक्रिय सदस्यों में फिरोज खान, मिनहाज, मुकेश सिंह कर्मवीर उर्फ शिवा शामिल है. ये तीनों फिलहाल जेल से बाहर निकल चुके हैं और लगातार अमन के संपर्क में थे और अमन के इशारों पर काम किया करते थे. वहीं जेल में बंद श्रीवास्तव गिरोह का प्रमुख शूटर शिव शर्मा भी अमन के संपर्क में था.
प्रिंस श्रीवास्तव ने किया है अमन के पैसे का निवेश: एटीएस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंस श्रीवास्तव नाम का एक व्यक्ति जो अमन का बेहद करीबी है, वह अमन के ब्लैक मनी को निवेश करने का काम करता था. इस मामले में जल्द ही एटीएस प्रिंस श्रीवास्तव से भी पूछताछ करने वाली है.
एटीएस के बाहर रेकी कर रहा युवक धराया: वहीं एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एटीएस मुख्यालय के बाहर रेकी कर रहे डब्लू शर्मा नाम के एक युवक को एटीएस ने धर दबोचा है. मिली जानकारी के अनुसार, डब्ल्यू शर्मा से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. जानकारी यह भी मिली है कि डब्लू शर्मा भी श्रीवास्तव गिरोह के लिए ही काम करता है. एटीएस उससे उगलवाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार वह क्यों एटीएस ऑफिस के बाहर रेकी कर रहा था.
यह भी पढ़ें: Ranchi News: फेस डिटेक्शन कैमरे से धराया श्रीवास्तव गैंग का सरगना अमन, 20 मई तक झारखंड एटीएस करेगी पूछताछ
अमन के थे पुलिस अधिकारी और राजनेताओं से बेहतर संबंध: एटीएस सूत्रों के अनुसार अमन श्रीवास्तव झारखंड के कई राजनेताओं और पुलिस अफसरों के संपर्क में था. कोयला क्षेत्र में पदस्थापित कुछ पुलिसकर्मियों को श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा पैसे भी दिए जाते थे. कोयला क्षेत्र के एक बड़े राजनेता से भी पांडेय गिरोह के खिलाफ एक साथ काम करने के लिए अमन श्रीवास्तव के साथ गठजोड़ की कोशिश हुई थी, लेकिन बाद में वह प्रयास किसी वजह से ठंडे बस्ते में चला गया.
गुरुवार को भेजा गया अमन को जेल: इससे पहले गुरुवार को मुंबई से गिरफ्तार अमन श्रीवास्तव को रांची के सिविल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एटीएस अमन को पूछताछ के लिए अदालत से रिमांड हासिल करेगी. जिसके बाद उसे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से एक बार फिर से एटीएस मुख्यालय लाया जाएगा और फिर उससे पूछताछ की जाएगी.