ETV Bharat / state

झारखंड एटीएस ने ड्रग स्मगलिंग में 10 साल के सजायाफ्ता समेत तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, यूपी पंजाब में करते थे तस्करी

झारखंड एटीएस ने ड्रग तस्करी में 10 साल के सजायाफ्ता सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर यूपी और पंजाब में ड्रग की तस्करी करते थे.

Jharkhand ATS arrested three smugglers
smugglers
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 10:50 PM IST

रांची: झारखंड एटीएस ने अफीम तस्करी के आरोप में 10 साल की सजा काट चुके एक अपराधी समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी को खूंटी मुर्गू रोड स्थित एमएसएस मिल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी जिले के मरंगहाडा थाना क्षेत्र के हाकाड़ुआ निवासी राम सिंह मुंडा, राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड हटिया निवासी राजकुमार उर्फ छोटू और चतरा जिले के पत्थरगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर निवासी वीरेंद्र डांगी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Seraikela Crime: पुलिस के शिकंजे में फंसा कुख्यात ड्रग पेडलर फिरोज, 750 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 5.8 किलो अफीम, 32,500 रुपये, दो बाइक और अन्य सामान बरामद हुआ है. एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही एटीएस थाने में सनहा (04/23) दर्ज किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी-मुरहू रोड पर एमएस माइल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास अफीम की खरीद-बिक्री करते तीनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी का है आपराधिक इतिहास: गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी वीरेंद्र डांगी को पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड राज्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्य में अफीम की तस्करी भी करते हैं. गिरफ्तार आरोपियों का अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से कनेक्शन भी सामने आया है. इस रैकेट में कई अंतरराज्यीय वित्तीय लेनदेन का भी खुलासा हुआ है. मामले को लेकर एटीएस थाने में एफआईआर (केस नंबर 12/23) दर्ज कर जांच की जा रही है.

रांची: झारखंड एटीएस ने अफीम तस्करी के आरोप में 10 साल की सजा काट चुके एक अपराधी समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी को खूंटी मुर्गू रोड स्थित एमएसएस मिल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी जिले के मरंगहाडा थाना क्षेत्र के हाकाड़ुआ निवासी राम सिंह मुंडा, राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया रोड हटिया निवासी राजकुमार उर्फ छोटू और चतरा जिले के पत्थरगड्डा थाना क्षेत्र के बेलहर निवासी वीरेंद्र डांगी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Seraikela Crime: पुलिस के शिकंजे में फंसा कुख्यात ड्रग पेडलर फिरोज, 750 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 5.8 किलो अफीम, 32,500 रुपये, दो बाइक और अन्य सामान बरामद हुआ है. एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि खूंटी थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही एटीएस थाने में सनहा (04/23) दर्ज किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी-मुरहू रोड पर एमएस माइल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास अफीम की खरीद-बिक्री करते तीनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी का है आपराधिक इतिहास: गौरतलब है कि गिरफ्तार आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी वीरेंद्र डांगी को पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड राज्य से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पंजाब राज्य में अफीम की तस्करी भी करते हैं. गिरफ्तार आरोपियों का अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह से कनेक्शन भी सामने आया है. इस रैकेट में कई अंतरराज्यीय वित्तीय लेनदेन का भी खुलासा हुआ है. मामले को लेकर एटीएस थाने में एफआईआर (केस नंबर 12/23) दर्ज कर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.