ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Winter Session: पहले दिन छाया रहा जेपीएससी में गड़बड़ी का मुद्दा, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग

झारखंड में जेपीएससी (Jharkhand Public Service Commission) का मुद्दा सियासत का केंद्र बना हुआ है. विधानसभा शीतकालीन सत्र (Assembly Winter Session) के पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक एक दूसरे पर इस मामले को लेकर हमलावर रहे. सत्तापक्ष ने जहां जेपीएससी में गड़बड़ी के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया वहीं विपक्ष ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

Jharkhand Assembly Winter Session
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 5:47 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 8:34 PM IST

रांची: पिछले कई दिनों से झारखंड में जेपीएससी का मुद्दा सियासत का केंद्र बना हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को इसी मुद्दे पर आईना दिखाने में लगे हैं. ऐसे में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Assembly Winter Session) इससे कैसे अछूता रह सकता था. सत्र के पहले दिन ही सदन के बाहर और अंदर जेपीएससी (JPSC) के मुद्दे को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर दिखे. सत्ता पक्ष के विधायक जहां बीजेपी को सभी गड़बड़ी के लिए दोषी ठहरा रहे थे. वहीं विपक्ष ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

बीजेपी पर कांग्रेस का हमला

जेपीएससी के मुद्दे पर सदन के बाहर कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल पर तंज कसा और कहा कि उन्हें तो जेपीएससी का फुलफोर्म भी पता नहीं है और वे जेपीएससी का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी विधायक पढ़ा लिखा नहीं है सब के सब अनपढ़ हैं. इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि जेपीएससी में गड़बड़ी पहले से ही चलता आ रहा है. जब बाबूलाल मरांडी राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे उसी समय व्यापक गड़बड़ी सामने आयी थी. आज हमारी सरकार जेपीएससी के जरिए बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का काम कर रही है.

देखें वीडियो

इरफान पर नवीन जायसवाल का पलटवार
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी के विधायक नवीन जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा इरफान के बातों को कोई सीरियसली नहीं लेता है. उन्हें छिछोरापन करने की आदत हो गई है. राज्य में इतना बड़ा मुद्दा हो गया और सरकार इस पर कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही है. जबकि जेपीएससी ने खुद माना है कि एग्जाम में गड़बड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Winter Session: बीजेपी नेता की हत्या को लेकर सदन के बाहर विधायक समरी लाल का धरना, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

सीबीआई जांच की मांग

बीजेपी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने भी जेपीएससी में गड़बड़ी पर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेपीएससी का जो अध्यक्ष है वह खुद पुलिस अधिकारी रह चुके हैं. ऐसे में साक्ष्य कैसे छिपाया जाए उन्हें अच्छी तरह से मालूम है. अमर बाउरी ने कहा कि अब इस मामले में देर न करते हुए पूरे मामले में सीबीआई जांच करायी जानी चाहिए.

कांग्रेस विधायक ने भी की जांच की मांग

बीजेपी विधायक अमर बाउरी के साथ सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के विधायक ने भी जेपीएससी परीक्षा में हुई त्रुटि को दूर करने की मांग सरकार से की है. कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह और माले विधायक विनोद सिंह ने भी सरकार से जांच की मांग की और कहा कि कहा कि जो भी खामियां हैं उसे सरकार दूर करें.

रांची: पिछले कई दिनों से झारखंड में जेपीएससी का मुद्दा सियासत का केंद्र बना हुआ है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को इसी मुद्दे पर आईना दिखाने में लगे हैं. ऐसे में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Assembly Winter Session) इससे कैसे अछूता रह सकता था. सत्र के पहले दिन ही सदन के बाहर और अंदर जेपीएससी (JPSC) के मुद्दे को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर दिखे. सत्ता पक्ष के विधायक जहां बीजेपी को सभी गड़बड़ी के लिए दोषी ठहरा रहे थे. वहीं विपक्ष ने रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग की है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Winter Session: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत, दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि

बीजेपी पर कांग्रेस का हमला

जेपीएससी के मुद्दे पर सदन के बाहर कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल पर तंज कसा और कहा कि उन्हें तो जेपीएससी का फुलफोर्म भी पता नहीं है और वे जेपीएससी का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी विधायक पढ़ा लिखा नहीं है सब के सब अनपढ़ हैं. इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि जेपीएससी में गड़बड़ी पहले से ही चलता आ रहा है. जब बाबूलाल मरांडी राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे उसी समय व्यापक गड़बड़ी सामने आयी थी. आज हमारी सरकार जेपीएससी के जरिए बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का काम कर रही है.

देखें वीडियो

इरफान पर नवीन जायसवाल का पलटवार
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी के विधायक नवीन जायसवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा इरफान के बातों को कोई सीरियसली नहीं लेता है. उन्हें छिछोरापन करने की आदत हो गई है. राज्य में इतना बड़ा मुद्दा हो गया और सरकार इस पर कुछ ठोस कदम नहीं उठा रही है. जबकि जेपीएससी ने खुद माना है कि एग्जाम में गड़बड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Winter Session: बीजेपी नेता की हत्या को लेकर सदन के बाहर विधायक समरी लाल का धरना, सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

सीबीआई जांच की मांग

बीजेपी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने भी जेपीएससी में गड़बड़ी पर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जेपीएससी का जो अध्यक्ष है वह खुद पुलिस अधिकारी रह चुके हैं. ऐसे में साक्ष्य कैसे छिपाया जाए उन्हें अच्छी तरह से मालूम है. अमर बाउरी ने कहा कि अब इस मामले में देर न करते हुए पूरे मामले में सीबीआई जांच करायी जानी चाहिए.

कांग्रेस विधायक ने भी की जांच की मांग

बीजेपी विधायक अमर बाउरी के साथ सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के विधायक ने भी जेपीएससी परीक्षा में हुई त्रुटि को दूर करने की मांग सरकार से की है. कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह और माले विधायक विनोद सिंह ने भी सरकार से जांच की मांग की और कहा कि कहा कि जो भी खामियां हैं उसे सरकार दूर करें.

Last Updated : Dec 16, 2021, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.