ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा छात्र संसद: केन्द्र और राज्य के संबंधों पर होगी चर्चा - रांची न्यूज

23 और 24 नवंबर को झारखंड विधानसभा छात्र संसद (Jharkhand Assembly Student Parliament) का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत केन्द्र और राज्य के संबंधों पर राष्ट्रीय सेमिनार (National Seminar on Center and State Relations) का भी आयोजन होगा. वहीं इसमें सड़क सुरक्षा पर चर्चा होगी.

Jharkhand Assembly Student Parliament
Jharkhand Assembly Student Parliament
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 7:23 PM IST

रांची: वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बीच झारखंड विधानसभा छात्र संसद (Jharkhand Assembly Student Parliament) के बहाने केन्द्र और राज्य के संबंधों पर राष्ट्रीय सेमिनार (National Seminar on Center and State Relations) आयोजित करने जा रहा है. आगामी 23 नवंबर को आयोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और संविधान विशेषज्ञ संघ-राज्य संबंध पर विचार रखेंगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahto) ने कहा कि छात्र संसद इस वर्ष 23 और 24 नवंबर को आयोजित होगी जिसमें केंद्र और राज्यों के संबंध और सड़क सुरक्षा के लिए युवा विषय पर चर्चा होगी.

इस छात्र संसद में विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित 24 छात्र भाग लेंगे. सभी यूनिवर्सिटी से दो-दो विद्यार्थियों का चयन होगा. विद्यार्थियाें के नाम की सूची यूनिवर्सिटी स्तर पर विधानसभा को उपलब्ध करानी होगी. इसके बाद पहले चरण पर विद्यार्थियों को आलेख भेजना होगा. स्क्रूटनी के बाद विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से द्वितीय चरण के लिए होगा. विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष सर्वाधिक मौत सड़क दुर्घटना में होती है जो बेहद ही चिंता जनक है. आंकड़ों के मुताबिक एक लाख से ज्यादा लोग हर वर्ष सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं इसी को ध्यान में रखकर इस बार छात्र संसद में यह विषय रखा गया है. इसके अलावे संघ राज्य के संबंधों पर विशेष चर्चा होगी. जिसमें देशभर से आये प्रोफेसर और जानकार अपनी राय रखेंगे, जो लाभप्रद होगा.

जानकारी देते स्पीकर और रिसर्चर

नेशनल लॉ युनिवर्सिटी रांची के सहयोग से झारखंड विधानसभा द्वारा आयोजित हो रहा यह छात्र संसद देश उपयोगी साबित होगा. वही पार्लियामेंटेरियन रिसर्च सेंटर के लेजिसलेटिव रिसर्च टीम के चक्षु राय ने कहा कि नेशनल सेमिनार के माध्यम से संविधान निर्माताओं ने जब संविधान बनाया था उस समय संघ और राज्य के संबंधों पर उसमें वर्णन किया था. जो आज भी सब लोग इसे नहीं जान पाये हैं. राष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से इसे जानने की कोशिश की जायेगी.

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस में भाग लेंगे कुमार विश्वास: 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर कुमार विश्वास की कविता का आनंद लोग उठायेंगे. झारखंड विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि शाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री मधु मंसूरी के अलावे कुमार विश्वास के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है.

रांची: वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बीच झारखंड विधानसभा छात्र संसद (Jharkhand Assembly Student Parliament) के बहाने केन्द्र और राज्य के संबंधों पर राष्ट्रीय सेमिनार (National Seminar on Center and State Relations) आयोजित करने जा रहा है. आगामी 23 नवंबर को आयोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार में देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और संविधान विशेषज्ञ संघ-राज्य संबंध पर विचार रखेंगे. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो (Speaker Rabindra Nath Mahto) ने कहा कि छात्र संसद इस वर्ष 23 और 24 नवंबर को आयोजित होगी जिसमें केंद्र और राज्यों के संबंध और सड़क सुरक्षा के लिए युवा विषय पर चर्चा होगी.

इस छात्र संसद में विभिन्न विश्वविद्यालयों से चयनित 24 छात्र भाग लेंगे. सभी यूनिवर्सिटी से दो-दो विद्यार्थियों का चयन होगा. विद्यार्थियाें के नाम की सूची यूनिवर्सिटी स्तर पर विधानसभा को उपलब्ध करानी होगी. इसके बाद पहले चरण पर विद्यार्थियों को आलेख भेजना होगा. स्क्रूटनी के बाद विद्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से द्वितीय चरण के लिए होगा. विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष सर्वाधिक मौत सड़क दुर्घटना में होती है जो बेहद ही चिंता जनक है. आंकड़ों के मुताबिक एक लाख से ज्यादा लोग हर वर्ष सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं इसी को ध्यान में रखकर इस बार छात्र संसद में यह विषय रखा गया है. इसके अलावे संघ राज्य के संबंधों पर विशेष चर्चा होगी. जिसमें देशभर से आये प्रोफेसर और जानकार अपनी राय रखेंगे, जो लाभप्रद होगा.

जानकारी देते स्पीकर और रिसर्चर

नेशनल लॉ युनिवर्सिटी रांची के सहयोग से झारखंड विधानसभा द्वारा आयोजित हो रहा यह छात्र संसद देश उपयोगी साबित होगा. वही पार्लियामेंटेरियन रिसर्च सेंटर के लेजिसलेटिव रिसर्च टीम के चक्षु राय ने कहा कि नेशनल सेमिनार के माध्यम से संविधान निर्माताओं ने जब संविधान बनाया था उस समय संघ और राज्य के संबंधों पर उसमें वर्णन किया था. जो आज भी सब लोग इसे नहीं जान पाये हैं. राष्ट्रीय सेमिनार के माध्यम से इसे जानने की कोशिश की जायेगी.

झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस में भाग लेंगे कुमार विश्वास: 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस मौके पर कुमार विश्वास की कविता का आनंद लोग उठायेंगे. झारखंड विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्पीकर रबीन्द्र नाथ महतो ने कहा कि शाम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पद्मश्री मुकुंद नायक, पद्मश्री मधु मंसूरी के अलावे कुमार विश्वास के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी. उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.