ETV Bharat / state

इंटर की परीक्षा में पूछे गए थे गलत प्रश्न, सभी परीक्षार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त एक नंबर - इंटर के छात्रों को गणित में मिलेगा अतिरिक्त नंबर

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई इंटर की परीक्षा में पूजे गए गलत पश्न के लिए छात्रों अतिरिक्त नंबर दिए जाएंगे. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने इस बाबत जानकारी दी है.

Jharkhand Academic Council
Jharkhand Academic Council
author img

By

Published : May 13, 2022, 3:27 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम शुरू किया गया है. वहीं जैक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जैक बोर्ड के प्रथम चरण की परीक्षा में विद्यार्थियों से पूछे गए प्रश्न में से एक गलत था. जिसका विद्यार्थियों को अतिरिक्त एक नंबर मिलेगा. विद्यार्थी प्रश्न का उत्तर दिया हो या नहीं उसमें उन्हें एक अंक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राज्य के 70 मूल्यांकन केंद्रों पर हो रही है मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश वर्जित

झारखंड एकेडमीक काउंसिल की ओर ली गई इंटरमीडिएट साइंस प्रथम चरण के गणित की परीक्षा में प्रश्न संख्या 29 गलत था. यह प्रश्न 1 अंक का था. प्रश्न गलत होने के कारण सभी परीक्षार्थियों को एक अंक दिया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जानकारी दी गई है. झारखंड शिक्षक संघ की ओर से जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो को ज्ञापन सौंपा गया था और इस पर अब निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रश्न संख्या 20 और प्रश्न संख्या 29 के सभी विकल्प गलत होने की जानकारी मिली थी. इस संबंध में पूछे जाने पर डॉक्टर अनिल कुमार महतो ने कहा है कि उन्हें भी इसके संबंध में जानकारी है. लेकिन प्रश्न संख्या 20 ठीक है. उत्तर के लिए दिए गए विकल्प भी सही है. 20 नंबर प्रश्न पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. लेकिन प्रश्न संख्या 29 पर एक अंक सभी परीक्षार्थियों को दिया जाएगा. क्योंकि यह जैक की ओर से मानवीय भूल है.

राज्य के 70 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच: इधर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 70 मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया है. गुरुवार को तमाम परीक्षकों ने अपना अपना चार्ज ले लिया था. शुक्रवार से 1 दिन में 70 कॉपियों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल जून के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी में है.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का काम शुरू किया गया है. वहीं जैक की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक जैक बोर्ड के प्रथम चरण की परीक्षा में विद्यार्थियों से पूछे गए प्रश्न में से एक गलत था. जिसका विद्यार्थियों को अतिरिक्त एक नंबर मिलेगा. विद्यार्थी प्रश्न का उत्तर दिया हो या नहीं उसमें उन्हें एक अंक दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- राज्य के 70 मूल्यांकन केंद्रों पर हो रही है मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश वर्जित

झारखंड एकेडमीक काउंसिल की ओर ली गई इंटरमीडिएट साइंस प्रथम चरण के गणित की परीक्षा में प्रश्न संख्या 29 गलत था. यह प्रश्न 1 अंक का था. प्रश्न गलत होने के कारण सभी परीक्षार्थियों को एक अंक दिया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जानकारी दी गई है. झारखंड शिक्षक संघ की ओर से जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो को ज्ञापन सौंपा गया था और इस पर अब निर्णय लिया गया है. जानकारी के मुताबिक प्रश्न संख्या 20 और प्रश्न संख्या 29 के सभी विकल्प गलत होने की जानकारी मिली थी. इस संबंध में पूछे जाने पर डॉक्टर अनिल कुमार महतो ने कहा है कि उन्हें भी इसके संबंध में जानकारी है. लेकिन प्रश्न संख्या 20 ठीक है. उत्तर के लिए दिए गए विकल्प भी सही है. 20 नंबर प्रश्न पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. लेकिन प्रश्न संख्या 29 पर एक अंक सभी परीक्षार्थियों को दिया जाएगा. क्योंकि यह जैक की ओर से मानवीय भूल है.

राज्य के 70 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच: इधर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के 70 मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू किया गया है. गुरुवार को तमाम परीक्षकों ने अपना अपना चार्ज ले लिया था. शुक्रवार से 1 दिन में 70 कॉपियों की जांच करने का लक्ष्य रखा गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल जून के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट प्रकाशन की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.