ETV Bharat / state

जैक अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के साथ की EXCLUSIVE बातचीत, कहा- इस तारीख से शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा - Jack Board Examination Jharkhand

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम को लेकर हमेशा ही जैक पर सवाल उठता रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह से बातचीत की. इस दौरान जैक अध्यक्ष ने उन तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहा है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल
Jharkhand Academic Council
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 9:08 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी साथ-साथ की जा रही है. जैक बोर्ड दोनों परीक्षाएं एक साथ ही संचालित करेगी. 11 फरवरी से दोनों परीक्षाएं संचालित होगी. 27 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होगी, जबकि इंटर की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में समाप्त कर दी जाएगी, साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जैक की ओर से तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

समय-समय पर शिक्षकों को दी जाती रही है ट्रेनिंग
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम को लेकर हमेशा ही जैक पर सवाल उठता रहा है कि आखिर इतनी मेहनत किए जाने के बावजूद परीक्षार्थियों का रिजल्ट में सुधार क्यों नहीं हो रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह से बातचीत की. इस दौरान जैक अध्यक्ष ने उन तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहा है और समय-समय पर शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाती रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड-असम रणजी मैच: दूसरे दिन का खेल खत्म, झारखंड को मिली 235 रनों की बढ़त

मॉक टेस्ट का आयोजन

गौरतलब है कि साल 2020 के फरवरी महीने में परीक्षाओं का दौर रहेगा और विद्यार्थियों को मूल परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर क्वेश्चन पेपर और उत्तर पुस्तिका को समझने के लिए जैक की ओर से 8 जनवरी से 10 जनवरी तक मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. मॉक टेस्ट पूरी तरह मूल परीक्षा की तरह ही आयोजित होगी, हालांकि सेंटर संबंधित स्कूलों में ही रहेगा. वहीं प्रश्न-पत्र भी मूल परीक्षा के प्रश्न-पत्र के मॉडल में ही तैयार किया गया है.

परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया

जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आईसीएससी और सीबीएसई बोर्ड से बेहतर परीक्षा परिणाम जैक के विद्यार्थी दे रहे है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षा फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया जारी है. परीक्षा फल सुधारने को लेकर जैक की ओर से शिक्षकों के लिए भी विशेष रूप से कार्यशाला आयोजित की जा रही है, ताकि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जा सके.

ये भी पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, जानिए किसने क्या कहा

पिछले साल मैट्रिक में 1 लाख 61 हजार स्टूडेंट थे फर्स्ट डिवीजन
पिछले साल जैक की ओर से लिए गए मैट्रिक परिक्षा में 1 लाख 61 हजार बच्चे प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए थे , जिसमें 25 सौ से अधिक विद्यार्थी 90% अंक लाए थे. मैट्रिक और इंटर की शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार हो, इसे लेकर लगातार जैक प्रयासरत है. इसे लेकर उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर दबाव ना डालें. विद्यार्थियों को अपने मन से परीक्षा देने दे, साथ ही बच्चों पर लगातार निगरानी रखें.

तैयारियां पूरी
जैक की ओर से आचार संहिता लगने से पहले ही तमाम परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था कर ली गई थी. राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के अलावा उपायुक्तों को भी पत्र के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने के संबंध में जानकारी दे दी गई है. जैक 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली है.

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी साथ-साथ की जा रही है. जैक बोर्ड दोनों परीक्षाएं एक साथ ही संचालित करेगी. 11 फरवरी से दोनों परीक्षाएं संचालित होगी. 27 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होगी, जबकि इंटर की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में समाप्त कर दी जाएगी, साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जैक की ओर से तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर

समय-समय पर शिक्षकों को दी जाती रही है ट्रेनिंग
मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम को लेकर हमेशा ही जैक पर सवाल उठता रहा है कि आखिर इतनी मेहनत किए जाने के बावजूद परीक्षार्थियों का रिजल्ट में सुधार क्यों नहीं हो रहा है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह से बातचीत की. इस दौरान जैक अध्यक्ष ने उन तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहा है और समय-समय पर शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाती रही है.

ये भी पढ़ें-झारखंड-असम रणजी मैच: दूसरे दिन का खेल खत्म, झारखंड को मिली 235 रनों की बढ़त

मॉक टेस्ट का आयोजन

गौरतलब है कि साल 2020 के फरवरी महीने में परीक्षाओं का दौर रहेगा और विद्यार्थियों को मूल परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर क्वेश्चन पेपर और उत्तर पुस्तिका को समझने के लिए जैक की ओर से 8 जनवरी से 10 जनवरी तक मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. मॉक टेस्ट पूरी तरह मूल परीक्षा की तरह ही आयोजित होगी, हालांकि सेंटर संबंधित स्कूलों में ही रहेगा. वहीं प्रश्न-पत्र भी मूल परीक्षा के प्रश्न-पत्र के मॉडल में ही तैयार किया गया है.

परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया

जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आईसीएससी और सीबीएसई बोर्ड से बेहतर परीक्षा परिणाम जैक के विद्यार्थी दे रहे है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षा फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया जारी है. परीक्षा फल सुधारने को लेकर जैक की ओर से शिक्षकों के लिए भी विशेष रूप से कार्यशाला आयोजित की जा रही है, ताकि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जा सके.

ये भी पढ़ें-चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों की मर्यादा भूले नेता, जानिए किसने क्या कहा

पिछले साल मैट्रिक में 1 लाख 61 हजार स्टूडेंट थे फर्स्ट डिवीजन
पिछले साल जैक की ओर से लिए गए मैट्रिक परिक्षा में 1 लाख 61 हजार बच्चे प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए थे , जिसमें 25 सौ से अधिक विद्यार्थी 90% अंक लाए थे. मैट्रिक और इंटर की शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार हो, इसे लेकर लगातार जैक प्रयासरत है. इसे लेकर उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर दबाव ना डालें. विद्यार्थियों को अपने मन से परीक्षा देने दे, साथ ही बच्चों पर लगातार निगरानी रखें.

तैयारियां पूरी
जैक की ओर से आचार संहिता लगने से पहले ही तमाम परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था कर ली गई थी. राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के अलावा उपायुक्तों को भी पत्र के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने के संबंध में जानकारी दे दी गई है. जैक 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली है.

Intro:रांची।


झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी साथ-साथ की जा रही है .जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं एक साथ संचालित करेगी. 11 फरवरी से दोनों परीक्षाएं संचालित होगी .27 फरवरी को मैट्रिक की परीक्षा समाप्त होगी.जबकि इंटर की परीक्षा मार्च के प्रथम सप्ताह में समाप्त कर दी जाएगी .कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसे लेकर जैक द्वारा तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं. तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है .जैक अध्यक्ष अरविंद प्रशाद सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान और भी कई जानकारियां साझा की है.


Body:मैट्रिक और इंटर मीडिएट की परीक्षा के परिणाम को लेकर हमेशा ही जैक पर यह सवाल उठता रहा है कि आखिर इतनी मेहनत किए जाने के बावजूद परीक्षार्थियों का रिजल्ट में सुधार क्यों नहीं हो रहा है. हालांकि जैक अध्यक्ष ने उन तमाम आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर हमेशा तत्पर रहा है .समय-समय पर शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी जाती रही है .गौरतलब है कि वर्ष 2020 के फरवरी महीने में परीक्षाओं का दौर रहेगा और विद्यार्थियों को मूल परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसे लेकर क्वेश्चन पेपर और उत्तर पुस्तिका को समझने के लिए जैक द्वारा 8 जनवरी से 10 जनवरी तक मॉक टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. मॉक टेस्ट पूरी तरह मूल परीक्षा की तरह ही आयोजित होगी .हालांकि सेंटर संबंधित स्कूलों में ही रहेगा. वहीं प्रश्न पत्र भी मूल परीक्षा के प्रश्न पत्र के मॉडल में ही तैयार किया गया है.जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा कि आईसीएससी और सीबीएसई बोर्ड से बेहतर परीक्षा परिणाम जैक के विद्यार्थी दे रहे है.उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षा फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया जारी है. परीक्षा फल सुधारने को लेकर जैक द्वारा शिक्षकों के लिए भी विशेष रूप से कार्यशाला आयोजित की जा रही है .ताकि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन में किसी भी तरह की कोताही ना बरती जा सके.

पिछले वर्ष मैट्रिक में एक लाख 61 हजार स्टूडेंट थे फर्स्ट डिवीजन:

गौरतलब है कि पिछले वर्ष जैक द्वारा लिए गए मैट्रिक एग्जाम में एक लाख 61 हजार बच्चे प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए थे. 90% अंक लाने वाले 25 सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल थे .मैट्रिक और इंटर की शिक्षा में गुणवत्ता में सुधार हो इसे लेकर लगातार जैक प्रयासरत है .वहीं इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को कहा है कि परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों पर दबाव ना डालें. विद्यार्थियों को अपने मन से परीक्षा देने दे. साथ ही बच्चों पर लगातार निगरानी रखे.


Conclusion:गौरतलब है कि जैक द्वारा आचार संहिता लगने से पहले ही तमाम परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था कर ली गई थी .राज्य के तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के अलावा उपायुक्तों को भी पत्र के माध्यम से परीक्षा आयोजित करने के संबंध में जानकारी दे दी गई है. जैक 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा आयोजित करने को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी कर ली है.


बाइट-अरविंद प्रसाद सिंह,जैक अध्यक्ष .


नोट- एक्सक्लूसिव इंटरव्यू है परीक्षा की डेट को लेकर
Last Updated : Dec 19, 2019, 9:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.