रांचीः रिम्स के पेइंग वार्ड में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से शनिवार को मुलाकात का दिन होता है. इसको लेकर तीन लोगों को लालू यादव से मुलाकात की अनुमति मिलती है. इस शनिवार को झारखंड राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह लालू यादव से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे.
चुनावी चर्चे हुए
मुलाकात करने के बाद अभय सिंह ने बताया कि लालू यादव के स्वास्थ्य का हाल जाना और नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी. अभय सिंह ने बताया कि झारखंड में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो से बातें हुई, जिसमें उन्होंने राज्य में 14 विधानसभा सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी उतारने की बात पर मुहर लगाई. प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि राजद सुप्रीमो के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जनता दल पिछले चुनाव में जिन सीटों पर दूसरे नंबर पर आई है, उस जगह पर राजद अपना प्रत्याशी निश्चित रूप से खड़ा करेगी.
यह भी पढ़ें- BJP, JMM के बाद अब CONGRESS संथाल की करेगी यात्रा, 11अक्टूबर से होगी शुरुआत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने की मुलाकात
वहीं लालू यादव से दूसरे मुलाकाती के रूप में मिलने पहुंचे पलामू के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव ने मुलाकात के बाद लालू यादव को नवरात्रि की शुभकामनाएं देने की बात कही. उन्होंने आगामी चुनाव में राजद में आने की बात को लेकर कुछ भी कहने से इंकार किया, हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पलामू के कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनेश्वर उरांव राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलकर राजद ज्वाइन कर सकते हैं.