रांची: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार झालसा के निर्देशानुसार बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में संसीमित सभी काराधीन कैदियों के लिए कैंपेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कैंपेन में वैसे काराधीन कैदी जिन्होंने आज तक अपील दायर नहीं की है, उनको अपील दायर कराने के लिए उचित विधिक सहायता दी जा रही है.
इस मौके पर झालसा न्यायिक पदाधिकारी संतोष आनंद प्रसाद, झालसा के उपसचिव पुरुषोत्तम कुमार गोस्वामी और अभिषेक कुमार डालसा सचिव भी मौजूद रहे. यह कार्यक्रम 19 फरवरी से शुरू किया गया.
इसे भी पढ़ें:- युवक के गले में फंसा ताला, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान
आपकों दें कि इस कैंपेन का आरंभ संविधान दिवस 26 नवंबर 2019 से हुआ था. प्री कैंपेन चरण में 1550 से ज्यादा काराधीन बंदियों की पहचान की गई है. इसे लेकर एक विधिक सेवा टीम का गठन जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के सचिव के नेतृत्व में किया गया है. जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी पीएलबी और कारा प्रबंधन के सहयोग से हर एक कैदी से मुलाकात करते हुए उन्हें उनके आपराधिक अपील वाद की स्थिति बताई गई. साथ ही कार्यवाही को आगे बढ़ाने में सहयोग किया जाएगा और जिन्होंने आज तक क्रिमिनल अपील उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय में दाखिल नहीं किया है उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जाएगा.