रांचीः झारखंड कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग ने संकल्प लिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकना है. इसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है. साथ ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस में जल्द ही इस विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की जाएगी, जिसको लेकर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के प्रभारी बृजलाल खाबरी के नेतृत्व में बैठक की गई.
चेयरमैन की नियुक्ति के लिए कवायद तेज
इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे बृजलाल खाबरी ने बताया कि दुर्भाग्यवश चुनाव से पहले ही झारखंड अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन ने दल छोड़ दिया था. ऐसे में अब झारखंड में अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन की नियुक्ति की कवायद शुरू हो गई है. तीन नामों को केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जा रहा है. उसमें से एक की नियुक्ति जल्द की जाएगी. साथ ही अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति विभाग ने झारखंड विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई है और अब 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश कार्यकारिणी, जिला कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी बनाए जाएंगे. जो लोकसभा चुनाव से पहले तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा.
बृजलाल ने अनुसूचित जाति विभाग के नए तरीके से गठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार को अगले लोकसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है और इसके लिए ही अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है.