ETV Bharat / state

सीआईडी अफसर बनकर महिलाओं के उड़ाए गहने, पुलिस सीसीटीवी में खोज रही सुराग - ओरमांझी

रांची जिले में सीआईडी ऑफिसर बनकर महिलाओं से जेवरात ठगने वाला गिरोह सक्रिय है. मंगलवार को रांची के लालजी हिरजी रोड के पास रिक्शे से जा रही दो महिलाओं को इस गिरोह ने निशाना बना लिया.

Jewelry cheated from women by becoming CID officer in Ranchi
सीआईडी अफसर बनकर महिलाओं के उड़ाए गहने
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 3:27 AM IST

रांचीः जिले में सीआईडी ऑफिसर बनकर महिलाओं से जेवरात ठगने वाला गिरोह सक्रिय है. मंगलवार को रांची के लालजी हिरजी रोड के पास रिक्शे से जा रही दो महिलाओं को इस गिरोह ने निशाना बना लिया. सीआईडी अफसर बनकर अपरधियों ने महिलाओं को रोका और बातों में उलझाकर उनसे दो सोने की चेन और तीन कंगन उड़ा लिए.

ये भी पढ़ें- लोकलुभावन दिख रही 'एग्रीकल्चर लाइन' की व्यवस्था, खेत में सूख रहे फसल


लगातार सामने आ रहे मामले
इस गिरोह के बैक टू बैक वारदात से जिले की पुलिस परेशान हो गई है. रांची के अरगोड़ा, ओरमांझी, पंडरा में लगातार हुई वारदात के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है. एसआइटी गठित कर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. पुलिस गैंग के अपराधियों को पकड़ने में जुटी ही हुई थी कि कोतवाली इलाके में एक और मामले काे अंजाम दिया गया.

दरअसल, अपर बाजार की रहने वाली महिला लक्ष्मी, परिवार की एक अन्य महिला के साथ रिक्शे से लालजी हिरजी रोड की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उन्हें रोका और कहा कि वे सीआईडी पुलिस ऑफिसर हैं. आगे कुछ दूर पर चेकिंग चल रही है. महिलाओं के गहने और जेवरात भी चेक किए जा रहे हैं. इसलिए आप अपने गहने मोड़कर एक कागज पर रख लो. इसके लिए कागज महिलाओं को अपराधियों ने ही दिया और उस कागज को बड़ी सफाई से अपराधियों ने अपनी हाथ में रखकर मोड़ा और वापस महिलाओं को दे दिया. महिलाएं जब घर पहुंचीं और मोड़े हुए कागज को खोला तो उसमें ईंट-पत्थर मिले. इससे महिलाएं परेशान हो गईं, बाद में कोतवाली थाना पहुंचकर महिलाओं ने एफआईआर दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज का एक ऐसा गांव जहां बेटी की शादी करने से डरते हैं मां-बाप, जानिये क्यों

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कोतवाली थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी देखे गए हैं. सबसे खास बात है कि अरगोड़ा, कोतवाली, ओरमांझी और पंडरा इलाके में हुई वारदात में उन्हीं अपराधियों को देखा गया है जो अन्य जगहों पर शामिल रहे हैं. चार से पांच अपराधियों का एक गैंग रेकी के बाद महिलाओं को शिकार बनाता है. पुलिस सभी अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

बाहरी गैंग दे रहा घटना को अंजाम

इस तरह महिलाओं को निशाना बनाने वाले गैंग के बारे में इनपुट मिली है कि बाहर से आया हुआ गैंग घटनाओं को अंजाम दे रहा है. यह गैंग शहर या ग्रामीण इलाके की वैसी जगह को चुनता है जिन इलाकों से पॉश इलाका जुड़ा हो. वहां अच्छे घर की महिलाएं गुजरती हैं और महिलाओं को चेकिंग के नाम पर ही ठगा जाता है. कागज में मोड़कर गहने दिए जाते हैं और महिलाएं घर पहुंचती हैं तो उसमें ईंट-प्त्थर मिलते हैं.

रांचीः जिले में सीआईडी ऑफिसर बनकर महिलाओं से जेवरात ठगने वाला गिरोह सक्रिय है. मंगलवार को रांची के लालजी हिरजी रोड के पास रिक्शे से जा रही दो महिलाओं को इस गिरोह ने निशाना बना लिया. सीआईडी अफसर बनकर अपरधियों ने महिलाओं को रोका और बातों में उलझाकर उनसे दो सोने की चेन और तीन कंगन उड़ा लिए.

ये भी पढ़ें- लोकलुभावन दिख रही 'एग्रीकल्चर लाइन' की व्यवस्था, खेत में सूख रहे फसल


लगातार सामने आ रहे मामले
इस गिरोह के बैक टू बैक वारदात से जिले की पुलिस परेशान हो गई है. रांची के अरगोड़ा, ओरमांझी, पंडरा में लगातार हुई वारदात के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है. एसआइटी गठित कर अपराधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. पुलिस गैंग के अपराधियों को पकड़ने में जुटी ही हुई थी कि कोतवाली इलाके में एक और मामले काे अंजाम दिया गया.

दरअसल, अपर बाजार की रहने वाली महिला लक्ष्मी, परिवार की एक अन्य महिला के साथ रिक्शे से लालजी हिरजी रोड की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने उन्हें रोका और कहा कि वे सीआईडी पुलिस ऑफिसर हैं. आगे कुछ दूर पर चेकिंग चल रही है. महिलाओं के गहने और जेवरात भी चेक किए जा रहे हैं. इसलिए आप अपने गहने मोड़कर एक कागज पर रख लो. इसके लिए कागज महिलाओं को अपराधियों ने ही दिया और उस कागज को बड़ी सफाई से अपराधियों ने अपनी हाथ में रखकर मोड़ा और वापस महिलाओं को दे दिया. महिलाएं जब घर पहुंचीं और मोड़े हुए कागज को खोला तो उसमें ईंट-पत्थर मिले. इससे महिलाएं परेशान हो गईं, बाद में कोतवाली थाना पहुंचकर महिलाओं ने एफआईआर दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज का एक ऐसा गांव जहां बेटी की शादी करने से डरते हैं मां-बाप, जानिये क्यों

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कोतवाली थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटनास्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी देखे गए हैं. सबसे खास बात है कि अरगोड़ा, कोतवाली, ओरमांझी और पंडरा इलाके में हुई वारदात में उन्हीं अपराधियों को देखा गया है जो अन्य जगहों पर शामिल रहे हैं. चार से पांच अपराधियों का एक गैंग रेकी के बाद महिलाओं को शिकार बनाता है. पुलिस सभी अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

बाहरी गैंग दे रहा घटना को अंजाम

इस तरह महिलाओं को निशाना बनाने वाले गैंग के बारे में इनपुट मिली है कि बाहर से आया हुआ गैंग घटनाओं को अंजाम दे रहा है. यह गैंग शहर या ग्रामीण इलाके की वैसी जगह को चुनता है जिन इलाकों से पॉश इलाका जुड़ा हो. वहां अच्छे घर की महिलाएं गुजरती हैं और महिलाओं को चेकिंग के नाम पर ही ठगा जाता है. कागज में मोड़कर गहने दिए जाते हैं और महिलाएं घर पहुंचती हैं तो उसमें ईंट-प्त्थर मिलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.