रांची: पिछले कुछ महीनों में जेडीयू झारखंड में लगातार अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है. आने वाले चुनावों को देखते हुए जेडीयू ने प्रदेश में अपनी राजनीतिक गतिविधि तेज कर दी है. इसी क्रम में झारखंड जेडीयू के प्रभारी अशोक चौधरी अपने तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचने वाले हैं. अशोक चौधरी तीन दिनों में रामगढ़ हजारीबाग और चतरा में कार्यक्रम करेंगे.
ये भी पढ़ें: झारखंड में जनाधार बढ़ाने की जेडीयू की तैयारी शुरू, मंत्री अशोक चौधरी ने नियुक्त किया दो सह प्रभारी
करीब एक बजे पहुंचेंगे रांची: बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री और झारखंड जेडीयू के झारखंड प्रभारी आज (शुक्रवार) को पटना से रांची पहुंचेंगे. झारखंड जेडीयू के प्रदेश कार्यालय ने बताया कि अशोक चौधरी सेवा विमान से करीब 1:00 बजे रांची पहुंचेंगे. जहां पर कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट पर होने वाले स्वागत कार्यक्रम में प्रदेशभर के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. अशोक चौधरी के आने के लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
पहले दिन रामगढ़ में कार्यक्रम: अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन रामगढ़ जाएंगे जहां कुजू के नया मोड़ में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे और उन्हें आने वाले चुनावों के लिए दिशा निर्देश देंगे. यहां उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो भी मौजूद रहेंगे.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में करेंगे पूजा: अपने झारखंड प्रवास के दौरान अशोक चौधरी 200 मई को रजरप्पा मंदिर में मां छिन्नमस्तिका के दर्शन करेंगे. उसके बाद जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए हजारीबाग रवाना हो जाएंगे. वहीं, 21 मई को वे सड़क मार्ग से चतरा जाएंगे जहां कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन में भाग लेंगे और फिर उसके बाद सड़क मार्ग से ही बिहार के पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.