रांचीः झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड ने राज्य के 41 पॉलिटेक्निक संस्थान में नामांकन को लेकर एक बार फिर तिथि में फेरबदल किया है. अब पॉलिटेक्निक कॉलेज में नामांकन लेने वाले अभ्यर्थी 11 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसको लेकर झारखंड कंबाइंड एग्जामिनेशन बोर्ड ने बुधवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःतकनीकी शिक्षा विभाग ने AICTE को भेजा प्रस्ताव, नए इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की मांग
इस सत्र में नामांकन प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर लिया जायेगा. यह टेस्ट झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) लेगी. ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://jceceb.jharkhand.gov.in से जमा करना होगा. सूबे में 17 पॉलिटेक्निक कॉलेज का संचालन राज्य सरकार, सात कॉलेज पीपीपी मोड और 17 निजी पॉलिटेक्निक संस्थान हैं.
10th बोर्ड में कम से कम 35 प्रतिशत अंक जरुरी
जेसीइसीइबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी 10वीं पास होने के साथ-साथ न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. माइनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए 1 जुलाई 2021 को न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होने चाहिए. वहीं, अन्य कोर्स के लिए अधिकतम और न्यूनतम उम्रसीमा तय नहीं किया गया है.
लिखित परीक्षा के आधार पर होगा चयन
एप्लीकेशन के लिए सामान्य, सामान्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और ओबीसी अभ्यर्थियों को 650 रुपये, एससी-एसटी और सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों को 325 रुपये और दिव्यांग अभ्यर्थियों को किसी तरह की फीस नहीं देनी होगी. जेसीइसीइबी के अधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा ओएमआर सीट पर ली जायेगी, जहां मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होगी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू है, जो 11 सितंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिनों पहले आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे और 19 सितंबर को परीक्षा की संभावित तिथि निर्धारित की गई है.
राज्य के इन पॉलिटेक्निक कॉलेजों में नामांकन
पीपीपी मोड पर संचालित
सिल्ली पॉलिटेक्निक
पाकुड़ पॉलिटेक्निक
गोला पॉलिटेक्निक
चांडिल पॉलिटेक्निक
बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक
गढ़वा पॉलिटेक्निक
मधुपुर पॉलिटेक्निक
सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, रांची
गवर्नमेंट विमेंस पॉलिटेक्निक, रांची
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, दुमका
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, धनबाद
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक निरसा, धनबाद
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक भागा, धनबाद
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, खरसावां
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, आदित्यपुर
गवर्नमेंट विमेंस पॉलिटेक्निक, जमशेदपुर
गवर्नमेंट विमेंस पॉलिटेक्निक, बोकारो
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक खुटरी, बोकारो
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, लातेहार
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, साहिबगंज
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, जगन्नाथपुर
गवर्नमेंट विमेंस पॉलिटेक्निक, दुमका