रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निदेशक मंडल की 41वीं बैठक हुई. जिसमें टाटा स्टील लिमिटेड और जमशेदपुर यूटिलिटी सर्विसेज के प्रस्ताव पर मुहर लगी. आयोग की सहमति के बाद दोनों कंपनियां जेबीवीएनएल के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करेगी.
झारखंड राज्य विद्युत निगम नियामक आयोग की सहमति के लिये प्रस्ताव भेज दी गई है. आयोग की सहमति प्राप्त होते ही दोनों कंपनियां जमशेदपुर और सरायकेला में जेबीवीएनएल के उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति शुरू कर देगी.
ये भी देखें- विधानसभा चुनाव 2019: लातेहार सीट से बीजेपी विधायक प्रकाश राम का रिपोर्ट कार्ड
टीएसएल और जुस्को झारखंड में बिजली वितरण लाइसेंसी कंपनी के रूप में बिजली वितरण का काम कर रही है, लेकिन जेबीवीएनएल के समानांतर लाइसेंस होने के बावजूद टीएसएल और जुस्को, जेबीवीएनएल की तुलना में कम संख्या में घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति कर रही है जिस वजह से बिजली वितरण लाइसेंस के विद्युत दर में असमानता है, जो यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन का पालन नहीं करती है.
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन का निर्वहन करने के लिए टीएसएल ने जमशेदपुर क्षेत्र और जुस्को ने सरायकेला-खरसावां में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के क्षेत्राधिकार में 11 हजार केवी के फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करने का प्रस्ताव दिया था. जिस प्रस्ताव पर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने अपने निदेशक मंडल की 41वीं बैठक में सहमति जताते हुए टीएसएल को जमशेदपुर और जुस्को को सरायकेला-खरसावां में जेबीवीएनएल के विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति कराने का सहमति दी गई. गौरतलब है कि जेबीवीएनएल की सहमति के बाद झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की सहमति मिलते ही, दोनों कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में बिजली आपूर्ति शुरू कर देगी.