ETV Bharat / state

Ranchi News: फ्लाईओवर निर्माण में बाधक नहीं बनेंगे बिजली के पोल, जेबीवीएनएल ने दिलाया भरोसा - JBVNL News

राजधानी में बिजली की आपूर्ति निर्बाध करने के लिए जेबीवीएनएल और जुडको के अधिकारियों ने बैठक की. जिसमें व्यवस्थित बिजली सप्लाई को लेकर मंथन किया गया.

Jharkhand Urban Infrastructure Development Company
झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम की जुडको के साथ बैठक
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 8:08 AM IST

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आवागमन को सुगम और सुचारू बनाने के लिए कांटाटोली, रातू रोड और डोरंडा-बहूबाजार में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य तेजी पर है. इन फ्लाईओवर के निर्माण में बिजली के खंभे और तार बाधक नहीं बनें, इसके लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ JUIDCO (Jharkhand Urban Infrastructure Development Company Limited) और निर्माण कार्य में लगे संवेदकों के साथ बैठक हुई.

ये भी पढें: Make Ranchi Jam Free! राजधानी को जाम से मुक्त करने की तैयारी, शहर में ताबड़तोड़ चल रहा निर्माण कार्य

जुडको की बैठक में बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जून महीने के अंत तक सभी फ्लाई ओवर निर्माण स्थल से बिजली के पोल और तार हटा लिए जाएंगे. बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि कांटाटोली, बहूबाजार और शांतिनगर के निकट ओवरहेड तार के खंभे हैं, जिससे फ्लाई ओवर निर्माण में तेजी लाने में अवरोध पैदा हो रहा है.

झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम (JBVNL) के अधिकारियों ने बैठक में जुडको (JUIDCO) एवं निर्माण कार्य में लगे संवेदकों को आश्वासन दिया कि कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के एलायमेंट कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले विद्युत यूटिलिटी, ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभे, और ओवरहेड तार झारखंड विद्युत वितरण निगम द्वारा इस माह के अंत तक हटा दिया जाएगा.

जुडको परियोजना निदेशक (प्रशासन) अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में यह जानकारी दी गई कि फ्लाई ओवर निर्माण की वजह से आम जनता को परेशानी कम से कम हो इसकी लगातार कोशिश की जा रही है. बताया गया कि फ्लाईओवर का निर्माण समय से पहले पूरा करने की हरसंभव कवायद की जा रही है. कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण ससमय पूरा हो इसके लिए जरूरी है कि कार्य में अवरोधक बिजली के यूटिलिटी और अन्य विद्युत उपस्करों की शिफ्टिंग के कार्य की गति में तेजी लाई जाए. जुडको के परियोजना निदेशक (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि शिफ्टिंग का कार्य संतोषजनक ढंग से नहीं हो रहा है.

बैठक में झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने विद्युत निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी जुडको निदेशक को दी. उन्होंने कहा कि सभी विद्युत अवरोधों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर हटाया जायेगा. इसके लिए संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है. जुडको ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सभी अवरोधों वाले चिह्नित स्थानों की बिंदुवार जानकारी दी. साथ ही फ्लाईओवर निर्माण की कार्य-विशिष्टिता और बिजली विभाग से वांछित सहयोग की जानकारी दी गई. इस संबंध में महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा कि बहूबाजार चौक और शांतिनगर के निकट अवस्थित पुराने बिजली के यूटिलिटी को हटाने का कार्य इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा जिन अवरोधों से वर्तमान में कार्य बाधित नहीं हो रहा है, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर 10 जुलाई तक हटा लिया जाएगा.

बैठक में परियोजना निदेशक (प्रशासन) अरविंद कुमार मिश्र, विद्युत निगम के महाप्रबंधक श्री पीके श्रीवास्तव, विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, जुडको के महाप्रबंधक (परिवहन) विनय कुमार, परियोजना प्रबंधक शितांशु वैभव, उप परियोजना प्रबंधक प्रत्युष आनंद, सहायक परियोजना प्रबंधक विनय कुमार शील तथा राहुल रंजन मिश्र एवं संवेदक कोआर्डिनेटर प्रशांत कुमार उपस्थित थे.

रांची: झारखंड की राजधानी रांची में आवागमन को सुगम और सुचारू बनाने के लिए कांटाटोली, रातू रोड और डोरंडा-बहूबाजार में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य तेजी पर है. इन फ्लाईओवर के निर्माण में बिजली के खंभे और तार बाधक नहीं बनें, इसके लिए बिजली बोर्ड के अधिकारियों के साथ JUIDCO (Jharkhand Urban Infrastructure Development Company Limited) और निर्माण कार्य में लगे संवेदकों के साथ बैठक हुई.

ये भी पढें: Make Ranchi Jam Free! राजधानी को जाम से मुक्त करने की तैयारी, शहर में ताबड़तोड़ चल रहा निर्माण कार्य

जुडको की बैठक में बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि जून महीने के अंत तक सभी फ्लाई ओवर निर्माण स्थल से बिजली के पोल और तार हटा लिए जाएंगे. बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि कांटाटोली, बहूबाजार और शांतिनगर के निकट ओवरहेड तार के खंभे हैं, जिससे फ्लाई ओवर निर्माण में तेजी लाने में अवरोध पैदा हो रहा है.

झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम (JBVNL) के अधिकारियों ने बैठक में जुडको (JUIDCO) एवं निर्माण कार्य में लगे संवेदकों को आश्वासन दिया कि कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के एलायमेंट कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले विद्युत यूटिलिटी, ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभे, और ओवरहेड तार झारखंड विद्युत वितरण निगम द्वारा इस माह के अंत तक हटा दिया जाएगा.

जुडको परियोजना निदेशक (प्रशासन) अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में विद्युत निगम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. बैठक में यह जानकारी दी गई कि फ्लाई ओवर निर्माण की वजह से आम जनता को परेशानी कम से कम हो इसकी लगातार कोशिश की जा रही है. बताया गया कि फ्लाईओवर का निर्माण समय से पहले पूरा करने की हरसंभव कवायद की जा रही है. कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण ससमय पूरा हो इसके लिए जरूरी है कि कार्य में अवरोधक बिजली के यूटिलिटी और अन्य विद्युत उपस्करों की शिफ्टिंग के कार्य की गति में तेजी लाई जाए. जुडको के परियोजना निदेशक (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र ने इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि शिफ्टिंग का कार्य संतोषजनक ढंग से नहीं हो रहा है.

बैठक में झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने विद्युत निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी जुडको निदेशक को दी. उन्होंने कहा कि सभी विद्युत अवरोधों को उच्च प्राथमिकता के आधार पर हटाया जायेगा. इसके लिए संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है. जुडको ने बिजली विभाग के अधिकारियों को सभी अवरोधों वाले चिह्नित स्थानों की बिंदुवार जानकारी दी. साथ ही फ्लाईओवर निर्माण की कार्य-विशिष्टिता और बिजली विभाग से वांछित सहयोग की जानकारी दी गई. इस संबंध में महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा कि बहूबाजार चौक और शांतिनगर के निकट अवस्थित पुराने बिजली के यूटिलिटी को हटाने का कार्य इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा जिन अवरोधों से वर्तमान में कार्य बाधित नहीं हो रहा है, उन्हें भी प्राथमिकता के आधार पर 10 जुलाई तक हटा लिया जाएगा.

बैठक में परियोजना निदेशक (प्रशासन) अरविंद कुमार मिश्र, विद्युत निगम के महाप्रबंधक श्री पीके श्रीवास्तव, विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, जुडको के महाप्रबंधक (परिवहन) विनय कुमार, परियोजना प्रबंधक शितांशु वैभव, उप परियोजना प्रबंधक प्रत्युष आनंद, सहायक परियोजना प्रबंधक विनय कुमार शील तथा राहुल रंजन मिश्र एवं संवेदक कोआर्डिनेटर प्रशांत कुमार उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.