ETV Bharat / state

JANMASHTAMI 2022 की राजधानी में रही धूम, गोविंदामय रहा सीएमपीडीआई परिसर - CMPDI campus kanke program

JANMASHTAMI 2022 की राजधानी रांची में धूम रही. पूरे शहर में पूजा अर्चना और संगीत कार्यक्रम हुए. इधर इस्कॉन रांची की पहल पर सीएमपीडीआई रवींद्र भवन में भव्य पूजा कार्यक्रम और समारोह का आयोजन किया. यहां पूजा अर्चना के बाद विशेष प्रश्नोत्तरी समेत कई आयोजन हुए.

CMPDI campus kanke programEtv Bharat
Etv Bhaश्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 rat
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 9:26 AM IST

रांचीः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 इस साल रांची सहित पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाई गई. JANMASHTAMI 2022 को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम हुए. इस्कॉन रांची की पहल पर सीएमपीडीआई रवींद्र भवन में पूजा कार्यक्रम और समारोह का आयोजन किया.

ये भी पढ़ें-वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू हुई, भारी बारिश के बाद रोकी गई थी

कार्यक्रम में शामिल हुए भक्तों का कहना था कि रांची में पहली बार जन्माष्टमी इतने बड़े पैमाने पर मनाई गई. रवीन्द्र भवन का पूरा प्रांगण रांची और आसपास के स्थानों से आए 3500 से अधिक श्रद्धालुओं से भरा रहा. भक्तों ने पृथ्वी पर भगवान कृष्ण के प्रकट होने और उनके जन्म के अवसर पर उत्सव मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत भक्तों के लिए मधुर विशेष जन्माष्टमी कीर्तन से हुई. इसके बाद इस्कॉन रांची के प्रह्लाद स्कूल के बच्चों, मंडली समूह के भक्तों और युवा मंच के भक्तों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

इसके बाद कृष्ण और उनके दिव्य लीलाओं और विशेष मनोरंजन कहानियों का सत्र हुआ, जिसमें लोगों को नैतिक मूल्यों और साहस को अपनाने की प्रेरणा दी गई. जैसे-जैसे समय मध्यरात्रि की ओर बढ़ा माहौल भक्तिमया होता गया. रात 10 बजे 51 से अधिक सामग्रियों के साथ महा अभिषेकम किया गया. अंतिम घंटे में, भक्तों को कृष्णभक्त के रूप में ताज पहनाने के लिए भगवान कृष्ण पर एक विशेष प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई.

वहीं करीब 12 बजे भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ भगवान के नाम का जाप करना शुरू किया. इसके बाद महाआरती शुरू हुई और सभी को पृथ्वी पर कृष्ण जन्म की झलक की प्रस्तुति दी गई.इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक मनोज कुमार उपस्थित थे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में सीआईपी निदेशक डॉ बासुदेब दास, मेयर आशा लकड़ा, सांसद संजय सेठ, डॉ पद्म चरण बेहरा, डॉ के के सिंह, गोविंद दास शामिल थे.

रांचीः श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2022 इस साल रांची सहित पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाई गई. JANMASHTAMI 2022 को लेकर जगह-जगह कार्यक्रम हुए. इस्कॉन रांची की पहल पर सीएमपीडीआई रवींद्र भवन में पूजा कार्यक्रम और समारोह का आयोजन किया.

ये भी पढ़ें-वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू हुई, भारी बारिश के बाद रोकी गई थी

कार्यक्रम में शामिल हुए भक्तों का कहना था कि रांची में पहली बार जन्माष्टमी इतने बड़े पैमाने पर मनाई गई. रवीन्द्र भवन का पूरा प्रांगण रांची और आसपास के स्थानों से आए 3500 से अधिक श्रद्धालुओं से भरा रहा. भक्तों ने पृथ्वी पर भगवान कृष्ण के प्रकट होने और उनके जन्म के अवसर पर उत्सव मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत भक्तों के लिए मधुर विशेष जन्माष्टमी कीर्तन से हुई. इसके बाद इस्कॉन रांची के प्रह्लाद स्कूल के बच्चों, मंडली समूह के भक्तों और युवा मंच के भक्तों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

इसके बाद कृष्ण और उनके दिव्य लीलाओं और विशेष मनोरंजन कहानियों का सत्र हुआ, जिसमें लोगों को नैतिक मूल्यों और साहस को अपनाने की प्रेरणा दी गई. जैसे-जैसे समय मध्यरात्रि की ओर बढ़ा माहौल भक्तिमया होता गया. रात 10 बजे 51 से अधिक सामग्रियों के साथ महा अभिषेकम किया गया. अंतिम घंटे में, भक्तों को कृष्णभक्त के रूप में ताज पहनाने के लिए भगवान कृष्ण पर एक विशेष प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई.

वहीं करीब 12 बजे भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ भगवान के नाम का जाप करना शुरू किया. इसके बाद महाआरती शुरू हुई और सभी को पृथ्वी पर कृष्ण जन्म की झलक की प्रस्तुति दी गई.इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक मनोज कुमार उपस्थित थे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में सीआईपी निदेशक डॉ बासुदेब दास, मेयर आशा लकड़ा, सांसद संजय सेठ, डॉ पद्म चरण बेहरा, डॉ के के सिंह, गोविंद दास शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.