रांची: जिले के कांके थाना स्थित बाड़ू चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी थी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिठोरिया चौक जाम कर दिया था. जिसके कारण रांची-पतरातू मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा. जिसके कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारी एएसपी अमित रेणु घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाया.
आक्रोशित लोगों ने अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं प्रशासन के आश्वासन के लगभग 2 घंटों बाद जाम समाप्त कर दिया गया. जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया. मौके पर पहुंचे एएसपी अमित रेणु ने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधी कानून की गिरफ्त में होगा. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि 24 घंटे में अपराधी की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त कर दिया गया है. प्रशासन ने जिस तरह से आश्वासन दिया है उसी भरोसे पर जाम को हटा दिया गया है, अगर 24 घंटे के अंदर अपराधी कानून की गिरफ्त में नहीं होगा तो आगे इससे ज्यादा आंदोलन किया जाएगा.
शानिवार रात कांके थाना क्षेत्र के रांची, पतरातू मार्ग के बाड़ू चौक के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिठोरिया के व्यवसायी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी. घटना रात के करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पिठोरिया केशरी मोहल्ला निवासी कार्तिक केशरी अपनी पत्नी के साथ वैगनआर कार से रांची से अपने घर लौट रहे थे.
ये भी देखें -मानवता हुई शर्मसार: वृद्ध सास के साथ दामाद ने मिटाया हवस, हालत गंभीर
उसी दौरान बाड़ू चौक से कुछ दूर पहले शौच के लिए रुके, उसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसके बाद मौके पर ही कार्तिक केशरी गिर गये. पत्नी ने इसकी सूचना परिजनों को दी, परिजनों की मदद से कार्तिक केशरी को मेडिका अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. कार्तिक केशरी धान और चावल का व्यवसाय करते थे. कार्तिक महावीर मंडल के उपाध्यक्ष और दुर्गा पूजा समिति के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. घटना की सूचना मिलने पर पिठौरिया थाने की पुलिस और कांके थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.