रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 10 महीने के बाद जैक के कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रों को धन्यवाद कहा. 95.93 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. छात्र अपना रिजल्ट jacresults.com पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेज में ओबीसी को 27 % और सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों को 10 % आरक्षण
गुरुवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले 4 लाख 33 हजार 571 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 4 लाख 15 हजार 924 छात्र सफल हुए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 लाख 70 हजार 931 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं, तो वही 1 लाख 13 हजार 924 छात्र सेकंड श्रेणी से पास हुए हैं. 11,009 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
मैट्रिक का रिजल्ट जारी करते हुए JAC के चेयरमैन अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि इस बार छात्रों की परीक्षा कोरोना वायरस के कारण आयोजित नहीं की जा सकी. लेकिन राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार 31 जुलाई से पहले छात्रों के भविष्य को देखते हुए रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
6 सालों में सबसे अच्छा रिजल्ट
रांची जिले की बात करें तो रांची से 37,691 बच्चे ने मैट्रिक की परीक्षा के लिए आवेदन दिया था जिसमें 25,135 बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. पिछले 6 वर्षों की बात करें तो 2014 से लेकर अभी तक छात्रों का सबसे बेहतर प्रदर्शन है. आंकड़े को देखें तो 2014 में 75.39 प्रतिशत, 2015 में 71.20%, 2016 में 67.54%, 2017 में 67.83%, 2018 में मात्र 59.56% विद्यार्थी ही पास कर पाए थे. जबकि 2019 और 2020 में 73% से ज्यादा छात्र पास हुए थे. इन सब को पीछे छोड़ते हुए वर्ष 2021 में पास होने वाले छात्रों की संख्या 95.93 के साथ सबसे अधिक है.
शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं
जैक द्वारा मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट जारी करने के दौरान सूबे के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने पास होने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी. वहीं जो छात्र पास नहीं हो पाए हैं उनके बेहतर भविष्य के लिए उनका की कामाना की. कोरोना से ठीक होने के लगभग 11 महीने के बाद शिक्षा मंत्री बुधवार की देर शाम शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाला और दूसरे दिन ही वह मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने के लिए नामकुम स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कार्यालय पहुंच गए.
सरकारी स्कलों को सुधारने की जरूरत
जगरनाथ महतो ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि झारखंड में शिक्षा का स्तर को सुधारने की जरूरत है और इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि सरकारी स्कूल के स्तर को बढ़ाने का काम करें ताकि लोगों का झुकाव सरकार की व्यवस्था के प्रति बढ़ सके. वर्तमान की स्थिति को देखें तो ज्यादातर लोगों का झुकाव निजी स्कूल के प्रति है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
झारखंड के छात्र अपना रिजल्ट वेबसाइट पर भी देख सकते हैं और झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा शुक्रवार को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.